Apni Pathshala

वेस्ट बैंक (West Bank) | UPSC Preparation

West Bank

West Bank

संदर्भ:

हाल ही में, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में स्थित ‘ऐन समीया’ जलस्रोत पर इस्राइली बस्तियों के निवासियों द्वारा हमला किया गया। इस हमले से क्षेत्र में रहने वाले लगभग 1.10 लाख फिलिस्तीनियों की जल आपूर्ति पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

वेस्ट बैंक (West Bank): भौगोलिक, राजनैतिक और सामरिक जानकारी

स्थान और सीमाएँ:

  • स्थिति: जॉर्डन नदी के पश्चिम में स्थित एक भूमिबद्ध (landlocked) क्षेत्र।
  • पड़ोसी देश: पश्चिम में इज़राइल, पूर्व में जॉर्डन
  • इसमें रामल्ला, हेब्रोन, नब्लुस और बेथलेहम जैसे प्रमुख फ़िलिस्तीनी शहर स्थित हैं।

भूगोल:

  • क्षेत्र मुख्यतः उत्तरदक्षिण दिशा में फैली चूना पत्थर की पहाड़ियों से बना है:
    • सामारियन हिल्स: यरुशलम के उत्तर में
    • जूडियन हिल्स: यरुशलम के दक्षिण में
  • पहाड़ियाँ पूर्व की ओर जॉर्डन नदी और मृत सागर (Dead Sea) की निम्नभूमि (Great Rift Valley) में ढलान बनाती हैं।

जल स्रोत: Ein Samiyah Spring: मध्य वेस्ट बैंक का प्रमुख प्राकृतिक जल स्रोत।

राजनीतिक स्थिति और विवाद:

  • 1967 के छहदिवसीय युद्ध के बाद से इज़रायली सैन्य कब्ज़े में है।
  • अंतरराष्ट्रीय मान्यता: संयुक्त राष्ट्र सहित अधिकांश देशों द्वारा इसे अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्र माना जाता है।
  • इज़रायल का रुख: वह इस क्षेत्र में कई यहूदी बस्तियाँ स्थापित कर चुका है और कब्जे की स्थिति को विवादित मानता है।
  • फ़िलिस्तीनी दृष्टिकोण: वे वेस्ट बैंक को भविष्य के स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राष्ट्र का हिस्सा मानते हैं, जिसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम (East Jerusalem) होगी।

सामरिक महत्व:

  • वेस्ट बैंक का नियंत्रण राजनीतिक, धार्मिक और सुरक्षा दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील और विवादास्पद है।
  • यह क्षेत्र इज़रायलफ़िलिस्तीन संघर्ष का एक मुख्य केंद्र है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top