Apni Pathshala

विंटर स्टॉर्म डेविन (Winter Storm Devin) | UPSC Preparation

Winter Storm Devin

Winter Storm Devin

संदर्भ: 

दिसंबर 2025 के अंत में उत्तरी अमेरिका, विशेषकर संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के कुछ हिस्सों में एक शक्तिशाली शीतकालीन चक्रवात डेविन के कारण 1802 फ्लाइट रद्द की गई जबकि 22,349 उड़ानों में देरी हुई।

विंटर स्टॉर्म डेविन के बारे में:

  • विंटर स्टॉर्म डेविन (Winter Storm Devin) दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में उत्तरार्ध में उत्तरी अमेरिका के मिडवेस्ट और पूर्वोत्तर (Northeast) क्षेत्रों में आया एक शक्तिशाली तूफान है।   
  • इस शक्तिशाली तूफान से न्यूयॉर्क के JFK और ला गार्डिया जैसे प्रमुख हवाई अड्डे सबसे अधिक प्रभावित हुए।
  • न्यूयॉर्क शहर और आसपास के क्षेत्रों में 4 से 10 इंच (लगभग 25 सेमी) तक बर्फबारी दर्ज की गई है, जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है।
  • कैलिफोर्निया में रिकॉर्ड बारिश के कारण घातक बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हुई। 
  • सरकार द्वारा न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी सहित कई राज्यों ने “स्टेट ऑफ इमरजेंसी” (State of Emergency) घोषित की है।
  • अत्यधिक कम तापमान (Freezing Temperatures) के कारण हाइपोथर्मिया और बिजली कटौती की चेतावनी जारी की गई है। 

भौगोलिक और मौसम संबंधी कारण:

‘विंटर स्टॉर्म’ का निर्माण तब होता है जब उत्तर से आने वाली ठंडी, शुष्क ध्रुवीय हवाएँ (Arctic Air) दक्षिण से आने वाली गर्म, नम हवाओं (जैसे मैक्सिको की खाड़ी से) से टकराती हैं। 

  • वायुमंडलीय अस्थिरता: इन दो अलग-अलग गुणों वाली वायुराशियों (Air Masses) के मिलन से एक कम दबाव का केंद्र (Low-Pressure Center) विकसित होता है, जिसे ‘एक्स्ट्रा-ट्रॉपिकल साइक्लोन’ कहा जाता है।
  • जेट स्ट्रीम की भूमिका: ध्रुवीय जेट स्ट्रीम (Polar Jet Stream) का दक्षिण की ओर झुकाव इस तूफान को गति प्रदान करता है और इसे लंबे समय तक एक क्षेत्र में बनाए रखता है।
  • जलवायु परिवर्तन (Climate Change): वैज्ञानिकों का मानना है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण जेट स्ट्रीम कमजोर और अधिक ‘लहराती’ (wavy) हो गई है, जिससे आर्कटिक की ठंडी हवाएं बार-बार नीचे के अक्षांशों तक पहुँच रही हैं। 

भारत पर प्रभाव:

2025 में ‘ला नीना (La Niña)’ की स्थिति प्रबल होने की संभावना है (लगभग 55% संभावना)। ला नीना आमतौर पर उत्तरी अमेरिका में कड़ाके की ठंड और विंटर स्टॉर्म की आवृत्ति बढ़ाता है। ला नीना के कारण भारत में भी 2025-26 की सर्दियों में सामान्य से अधिक ठंड और ‘शीत लहर’ (Cold Wave) चलने का अनुमान है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top