Apni Pathshala

युद्ध अभ्यास 2025 (Yudh Abhyas 2025) | UPSC

Yudh Abhyas 2025

Yudh Abhyas 2025

संदर्भ:

भारतीय सेना का एक दल अलास्का के फोर्ट वेनराइट पहुँचा है, जहाँ वह भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास 2025’ के 21वें संस्करण में भाग लेगा। यह अभ्यास दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग, तालमेल और सैन्य कौशल को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित होगा।

Yudh Abhyas के बारे में

  • प्रकृति: भारत और अमेरिका के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास
  • शुरुआत वर्ष: 2004 से नियमित रूप से आयोजित।
  • उद्देश्य:
    • सैन्य सहयोग बढ़ाना।
    • प्रशिक्षण आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना।
    • सांस्कृतिक अंतरक्रिया को बढ़ावा देना।
    • संयुक्त संचालन कौशल विकसित करना।
  • पिछली कड़ी: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, राजस्थान में आयोजित।

Yudh Abhyas 2025 संस्करण

प्रतिभागी:

  • भारतीय सेना:मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन के जवान।
  • अमेरिकी सेना:5th Infantry Regiment (“Bobcats”) के सैनिक, Arctic Wolves Brigade Combat Team, US 11th Airborne Division के हिस्से।

प्रशिक्षण का दायरा और फोकस:

  • रणनीतिक अभ्यास (Tactical Drills):हेलिबोर्न ऑपरेशन्स, पर्वतीय युद्ध, और आर्टिलरी, एविएशन, और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों का समन्वित उपयोग।
  • तकनीक का उपयोग:निगरानी संसाधनों और अनमैंड एरियल सिस्टम्स (UAS) का संचालन।
  • संयुक्त योजना (Joint Planning): उच्च-ऊँचाई युद्ध परिदृश्यों में समन्वित युद्धाभ्यास और लाइव-फायर अभ्यास

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top