Apni Pathshala

E10 शिंकानसेन (E10 Shinkansen) | UPSC Preparation

E10 Shinkansen

E10 Shinkansen

संदर्भ:

जापान ने हाल ही में भारत को E10 शिंकानसेन ट्रेन उपलब्ध कराने पर सहमति दी है। ये ट्रेनें भारत की पहली हाई-स्पीड रेल परियोजना के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई हैं

E10 शिंकान्सेन (E10 Shinkansen) के बारे में
  • परिचय: जापान की अगली पीढ़ी की बुलेट ट्रेन E10 Shinkansen भारत और जापान में एक साथ लॉन्च की जाएगी, जो दोनों देशों के बीच गहरे होते तकनीकी सहयोग का प्रतीक है।
  • विकासकर्ता: ईस्ट जापान रेलवे कंपनी (JR East) द्वारा विकसित।
  • पूर्ववर्ती मॉडल: E5 Shinkansen का उन्नत संस्करण।
  • प्रमुख विशेषताएँ:
    • उन्नत एयरोडायनामिक्स: उच्च गति पर स्थिरता और दक्षता।
    • ऊर्जा दक्षता: कम ऊर्जा खपत और पर्यावरण अनुकूल तकनीक।
    • बेहतर यात्री सुविधा: आरामदायक सीटें, शोर में कमी, और चिकनी यात्रा।
    • Blowerless Induction Motor: कूलिंग मोटर के बिना कार्य करता है, जिससे ट्रेन और अधिक शांत और ऊर्जा-कुशल होती है।
    • L-आकार की व्हीकल गाइड्स: भूकंप के दौरान पटरी से उतरने से रोकने के लिए डिज़ाइन की गई — भूकंपीय सुरक्षा में वृद्धि।
    • उच्च गति, सुरक्षा और विश्वसनीयता के जापानी मानकों का आदर्श उदाहरण।

भारत के लिए E10 Shinkansen का महत्व

  • भारतीय रेलवे अवसंरचना का आधुनिकीकरण:
    • मुंबईअहमदाबाद हाईस्पीड रेल (MAHSR) कॉरिडोर, जिसकी लंबाई 508 किमी है, पूरी तरह जापानी शिंकान्सेन तकनीक पर आधारित है।
    • E10 मॉडल की शुरुआत इस परियोजना को विश्व स्तरीय रेल नेटवर्क में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top