Apni Pathshala

क्रॉनिक वीनस इनसफिशियंसी (CVI) | UPSC

CVI

CVI

संदर्भ:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पुरानी शिरापरक अपर्याप्तता (Chronic Venous Insufficiency – CVI) का निदान
व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में पैरों में सूजन और हाथों में चोट के निशानों की जांच के बाद Chronic Venous Insufficiency से पीड़ित पाया गया है।

Chronic Venous Insufficiency (CVI): प्रमुख तथ्य

परिभाषा:

  • Chronic Venous Insufficiency (CVI) एक प्रकार का शिरा विकार (vein disorder) है, जो तब होता है जब पैरों की नसें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।

कारण:

  • सामान्यतः नसों में वाल्व (valves) होते हैं जो रक्त को हृदय की ओर ऊपर की दिशा में प्रवाहित करने में मदद करते हैं।
  • जब ये वाल्व सही से बंद नहीं होते, तो रक्त नीचे की ओर वापस बहता है — इसे Venous Reflux कहते हैं।

परिणाम:

  • इससे रक्त पैरों के निचले हिस्से (विशेषकर टखनों और पैरों) में जमा होने लगता है, जिससे सूजन और अन्य लक्षण उत्पन्न होते हैं।

लक्षण:

  • सूजन (मुख्यतः टखनों के चारों ओर)
  • पैरों में दर्द या थकान,
  • भारीपन या झुनझुनी की अनुभूति,
  • वेरिकोज वेन्स (Varicose Veins) का उभर आना।

जोखिम:

  • लंबे समय तक खड़े रहना या बैठना
  • अधिक उम्र, मोटापा, गर्भावस्था
  • पूर्व में गहरी शिरा घनास्रता (Deep Vein Thrombosis – DVT) का इतिहास

उपचार:

  • कंप्रेशन स्टॉकिंग्स (compression stockings) का उपयोग
  • व्यायाम, पैर ऊपर उठाकर रखना
  • गंभीर मामलों में लेजर या सर्जिकल हस्तक्षेप

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top