Apni Pathshala

SBI Clerk Recruitment 2025 Notification Out

SBI Clerk Recruitment 2025 Notification Out

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने Clerk (जूनियर असोसिएट) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 5 अगस्त 2025 को जारी की है। इस बार कुल 6,589 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 से SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 26 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SBI Clerk Recruitment 2025 Notification Out Overview 

State Bank of India द्वारा Junior Associate (Customer Support & Sales) पदों पर भर्ती हेतु 2025 की आधिकारिक अधिसूचना 5 अगस्त को प्रकाशित की गई है, जिसमें कुल 6,589 रिक्तियों की घोषणा की गई है। यह भर्ती प्रक्रिया देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षण (Language Proficiency Test) से गुजरना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से संपन्न होगी और आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 6 अगस्त 2025 और अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। SBI clerk परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ₹46,000 प्रति माह (अनुमानित) के प्रारंभिक वेतनमान के साथ नियुक्ति दी जाएगी, जिसमें विभिन्न भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, एचआरए, यात्रा भत्ता तथा चिकित्सा सुविधा सम्मिलित होती हैं। परीक्षा का आयोजन देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से होगा, और अभ्यर्थियों को प्रत्येक चरण में पात्रता प्राप्त करने के बाद ही अगले चरण में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।

SBI Clerk Recruitment 2025

भर्ती संस्था

State Bank of India (SBI)

पद का नाम

Junior Associate (Clerk – Customer Support & Sales)

कुल पद

6,589 पद

अधिसूचना जारी होने की तिथि

5 अगस्त 2025

आवेदन प्रारंभ तिथि

6 अगस्त 2025

आवेदन की अंतिम तिथि

26 अगस्त 2025

चयन प्रक्रिया

Prelims + Mains + LPT

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

प्रारंभिक वेतनमान

₹46,000 लगभग (सभी भत्तों सहित)

परीक्षा माध्यम

ऑनलाइन

आधिकारिक वेबसाइट

www.sbi.co.in

Also Check: IBPS Clerk Notification 2025 Out

SBI Clerk Recruitment 2025: Vacancies Details 

SBI clerk भर्ती 2025 के अंतर्गत इस वर्ष कुल 6,589 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इसमें से 5180 नियमित और 1409 बैकलॉग पद शामिल है। ये पद देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित SBI की शाखाओं के लिए आरक्षित हैं। प्रत्येक राज्य या सर्कल के अंतर्गत रिक्तियों की संख्या वहां की स्थानीय आवश्यकताओं और शाखाओं में उपलब्ध पदों के आधार पर तय की गई है। इस भर्ती में पदों का वर्गीकरण अलग-अलग श्रेणियों जैसे सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए किया गया है। राज्यवार पदों की संख्या का विस्तृत विवरण नीचे तालिका में उपलब्ध हैं:

SBI Clerk Junior Associates 2025 – नियमित

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश

पदो की संख्या

गुजरात

220

आंध्र प्रदेश

310

कर्नाटक

270

मध्य प्रदेश

100

छत्तीसगढ़

220

ओडिशा

190

हरियाणा

138

जम्मू और कश्मीर (UT)

29

हिमाचल प्रदेश

68

लद्दाख (UT)

37

पंजाब

178

तमिलनाडु

380

तेलंगाना

250

राजस्थान

260

पश्चिम बंगाल

270

अंडमान और निकोबार

30

सिक्किम

20

उत्तर प्रदेश

514

महाराष्ट्र

476

गोवा

14

दिल्ली

169

उत्तराखंड

127

अरुणाचल प्रदेश

20

असम

145

मणिपुर

16

मेघालय

32

मिजोरम

13

नागालैंड

22

त्रिपुरा

22

बिहार

260

झारखंड

130

केरल

247

लक्षद्वीप

3

कुल योग

5180

 

SBI Clerk Junior Associates 2025 – बैकलॉग

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश

पदो की संख्या

आंध्र प्रदेश

5

कर्नाटक

229

मध्य प्रदेश

99

छत्तीसगढ़

86

हरियाणा

8

तेलंगाना

70

राजस्थान

43

पश्चिम बंगाल

16

अंडमान और निकोबार

5

सिक्किम

1

उत्तर प्रदेश

37

महाराष्ट्र

242

गोवा

3

दिल्ली

44

उत्तराखंड

12

अरुणाचल प्रदेश

48

असम

235

मणिपुर

26

मेघालय

60

मिजोरम

22

नागालैंड

39

त्रिपुरा

51

केरल

25

लक्षद्वीप

3

कुल योग

1409

नोट: श्रेणीवार पदों की संख्या जानने के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करे।

SBI Clerk Official Notification 2025 

SBI Clerk Recruitment 2025: Eligibility Criteria 

SBI Clerk 2025 परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को बैंक द्वारा निर्धारित कुछ आवश्यक योग्यता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इन मानदंडों में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और नागरिकता संबंधी शर्तें शामिल हैं। आयु सीमा के अनुसार, न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाती है। पात्रता संबंधी सम्पूर्ण जानकारी नीचे तालिका में दी गई है:

SBI Clerk Eligibility Criteria 2025

राष्ट्रीयता (Citizenship)

उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। नेपाल, भूटान या शरणार्थी स्थिति में विशेष शर्तें लागू होंगी।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) डिग्री अनिवार्य है। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं यदि परिणाम आवेदन की अंतिम तिथि तक आ जाए।

कंप्यूटर ज्ञान

बुनियादी कंप्यूटर संचालन का ज्ञान आवश्यक है। उम्मीदवार ने 10वीं/12वीं/डिग्री स्तर पर कंप्यूटर को विषय के रूप में पढ़ा हो।

स्थानीय भाषा

उम्मीदवार को आवेदन की गई राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। चयन के बाद भाषा परीक्षा में सफल होना आवश्यक है।

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु: 20 वर्षअधिकतम आयु: 28 वर्ष (1 अप्रैल 2025 को गणना के अनुसार)

OBC के लिए आयु छूट

3 वर्ष की आयु में छूट

SC/ST के लिए आयु छूट

5 वर्ष की आयु में छूट

PwD (विकलांग) अभ्यर्थी

UR: 10 वर्ष, OBC: 13 वर्ष, SC/ST: 15 वर्ष

भूतपूर्व सैनिक

सेवा अवधि के अनुसार अधिकतम 50 वर्ष तक छूट (कुछ शर्तों सहित)

SBI Clerk Recruitment 2025: Application Fee 

SBI Clerk 2025 भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन शुल्क का निर्धारण उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर किया गया है। यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल है, अर्थात एक बार भुगतान करने के बाद इसे वापस नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा, जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI आदि के माध्यम से। SBI Clerk भर्ती में फीस भुगतान की अंतिम तिथि तक इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सबमिट करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा। नीचे दी गई तालिका में SBI Clerk 2025 भर्ती के लिए श्रेणीवार आवेदन शुल्क का उल्लेख किया गया है:

श्रेणी

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य (General)

₹750/-

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

अनुसूचित जाति (SC)

शून्य (No Fee)

अनुसूचित जनजाति (ST)

विकलांग श्रेणी (PwBD)

Also Check: Bank of Baroda SO 2025 Notification Out

SBI Clerk Recruitment 2025: Application Process 

SBI Clerk 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को नीचे विस्तारपूर्वक चरणबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान सभी जानकारी सही और प्रमाणिक भरनी चाहिए अन्यथा गलत विवरण के चलते आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है। नीचे दी गई तालिका में पूरी प्रक्रिया को क्रमबद्ध बिंदुओं में समझाया गया है, इसे अपनाकर आवेदन करे:

चरण

आवेदन प्रक्रिया का विवरण

1

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं — सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाना होगा।

2

Recruitment सेक्शन में जाएं — वेबसाइट पर ‘Careers’ या ‘Recruitment’ टैब पर क्लिक करें और वहाँ SBI Clerk 2025 के लिए उपलब्ध अधिसूचना लिंक को चुनें।

3

रजिस्ट्रेशन करें — नए उम्मीदवार को ‘New Registration’ पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4

OTP वेरिफिकेशन — रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके अपने खाते को सत्यापित करें, जिससे आगे की प्रक्रिया के लिए लॉगिन किया जा सके।

5

लॉगिन करें — रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें और फॉर्म को भरना शुरू करें।

6

व्यक्तिगत जानकारी भरें — आवेदन फॉर्म में नाम, जन्म तिथि, लिंग, जाति, पहचान विवरण आदि सभी आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।

7

शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें — अपनी योग्यता, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, अंक आदि संबंधित विवरण सही-सही भरें।

8

दस्तावेज़ अपलोड करें — पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, और हस्तलिखित घोषणा को निर्धारित आकार और फॉर्मेट में अपलोड करें।

9

आवेदन शुल्क का भुगतान करें — अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें जैसे कि डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के द्वारा।

10

फॉर्म का पूर्वावलोकन करें — Submit करने से पहले आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है, फिर ही अंतिम सबमिशन करें।

11

आवेदन की प्रति सेव करें — सफल आवेदन के बाद भरे हुए फॉर्म की PDF कॉपी या प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें जो भविष्य में परीक्षा अथवा दस्तावेज़ सत्यापन में उपयोगी होगा।

FAQs: SBI Clerk Recruitment 2025 

प्रश्न 1: SBI Clerk 2025 के लिए आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

SBI Clerk 2025 भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते चयन के समय तक उनकी डिग्री पूरी हो जाए। सभी शैक्षणिक विवरण सही और प्रमाणिक होने चाहिए।

प्रश्न 2: SBI Clerk 2025 का आवेदन शुल्क कितना है और इसे कैसे जमा किया जा सकता है?

SBI Clerk 2025 के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹750/- शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/PWD वर्ग के लिए शुल्क पूरी तरह से माफ है। यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI द्वारा ही जमा किया जा सकता है।

प्रश्न 3: SBI Clerk 2025 के लिए आवेदन कैसे करें और इसकी अंतिम तिथि क्या है?

SBI Clerk 2025 के लिए आवेदन केवल SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करके, फॉर्म भरकर, दस्तावेज़ अपलोड करके और शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होती है। अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना अनिवार्य है ताकि तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।

Trending Articles 

RRB NTPC UG Admit Card 2025 Out

DSSSB Group B & Group C Recruitment 2025

Rajasthan Police SI/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 Notification Out

SSC Stenographer Admit Card 2025 Out

Bihar Jeevika Recruitment 2025 Notification Out

IB ACIO भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी

IB Security Assistant Recruitment 2025

UP LT Grade Teacher Vacancy 2025 Out

UPSC CAPF AC Admit Card 2025

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top