Apni Pathshala

उन्नत बाँझ कीट तकनीक (Enhanced-SIT) | Apni Pathshala

Enhanced-SIT

संदर्भ:

उत्तरी ग्रीस के नाउस्सा क्षेत्र में वैज्ञानिक Enhanced Sterile Insect Technique (Enhanced-SIT) का परीक्षण कर रहे हैं। इस तकनीक का उद्देश्य आक्रामक फल मक्खी प्रजातियों को नियंत्रित करना है, जो विशेषकर आड़ू (peach) जैसी फसलों के लिए खतरा बनी हुई हैं।

Project REACT:

परिचय: Project REACT एक EU-वित्तपोषित (EU-funded) प्रोजेक्ट है, जिसकी लागत €6.65 मिलियन, अवधि 4 वर्ष और इसमें 12 देश (जिनमें UK, इज़राइल और साउथ अफ्रीका भी शामिल) भाग ले रहे हैं।

लक्ष्य कीट (Target Pests):

  1. Mediterranean fruit fly: प्रमुख स्थानीय कीट।
  2. Oriental fruit fly: एशिया से आया आक्रामक कीट।
  3. Peach fruit fly: एशिया से फैला विनाशकारी कीट।

उपयोग की गई विधि:

  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ पाट्रास (University of Patras) में नसबंदी किए गए नर मक्खियों (Sterile Male Flies) को पाला गया।
  • इन मक्खियों को बैक्टीरियल सप्लीमेंट्स दिए जाते हैं, जिससे वे ज्यादा मजबूत, लंबे समय तक जीवित और संभोग (mating) में अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं।
  • परिणामस्वरूप मादा मक्खियों से कोई संतान नहीं होती और धीरे-धीरे पूरी कीट आबादी समाप्त हो जाती है।

महत्त्व (Significance):

  • कीटनाशकमुक्त, पर्यावरण के अनुकूल और जैविक खेती संगत तरीका।
  • यूरोप में पहली बार इस बेहतर नसबंदी कीट विधि का छोटे पैमाने पर फील्ड ट्रायल किया गया।
  • शुरुआती नतीजों में कीट आबादी में उल्लेखनीय कमी पाई गई।
  • जलवायु परिवर्तन से बढ़ते खतरों के बीच, यह भूमध्यसागरीय और यूरोपीय देशों के लिए मॉडल pest control strategy साबित हो सकता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top