Apni Pathshala

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) | UPSC

Henley Passport Index

Henley Passport Index

संदर्भ:

भारत का पासपोर्ट वैश्विक रैंकिंग में 85वें स्थान पर आ गया है, जो 2024 में 80वें स्थान से नीचे गिरावट दर्शाता है। भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब 57 देशों में वीज़ाफ्री प्रवेश (Visa-free access) की सुविधा प्राप्त है। वर्तमान में सिंगापुर इस सूची में पहले स्थान पर बना हुआ है।

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index):

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स एक वैश्विक रैंकिंग है जो पासपोर्ट की ताकत को मापती है। यह रैंकिंग इस आधार पर तय की जाती है कि पासपोर्ट धारक कितने देशों में पूर्ववीज़ा (pre-arranged visa) के बिना प्रवेश कर सकते हैं।

मुख्य विवरण:

  • प्रकाशक: इंडेक्स को Henley & Partners, लंदन आधारित ग्लोबल सिटिजनशिप और रेज़िडेंस सलाहकार कंपनी, द्वारा तैयार और प्रकाशित किया जाता है।
  • डेटा स्रोत: इसमें International Air Transport Association (IATA) का विशेष डेटा इस्तेमाल होता है, जो विश्व का सबसे बड़ा और सटीक यात्रा सूचना डेटाबेस रखता है।
  • पद्धति (Methodology):
    • पासपोर्ट को वीज़ाफ्री स्कोर (visa-free score)” के आधार पर रैंक किया जाता है।
    • प्रत्येक ऐसे देश के लिए जहाँ पासपोर्ट धारक बिना वीज़ा, वीज़ा ऑन अराइवल (VOA), विज़िटर परमिट, या इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉरिटी (e-ETA) के साथ प्रवेश कर सकते हैं, 1 अंक दिया जाता है।
    • यदि किसी देश में पूर्वस्वीकृत वीज़ा या e-Visa की आवश्यकता होती है, तो 0 अंक दिया जाता है।
  • अपडेट्स: यह इंडेक्स मासिक या कम से कम तिमाही आधार पर अपडेट होता है, ताकि वैश्विक वीज़ा नीतियों में बदलाव को प्रतिबिंबित किया जा सके।
  • उद्देश्य: यह यात्रियों और सरकारों को वैश्विक गतिशीलता (global mobility) और देशों की सॉफ्ट पावर (diplomatic relations और वीज़ा छूट समझौतों के माध्यम से) को समझने का एक मानक प्रदान करता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top