Apni Pathshala

RPSC School Lecturer Result 2025 Out

RPSC School Lecturer Result 2025 Out

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता (School Lecturer) परीक्षा 2025 का परिणाम जीवविज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेज़ी और हिंदी विषयों के लिए जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

RPSC School Lecturer Result 2025 Out Overview 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता (School Lecturer) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम 30 अक्टूबर 2025 को जीवविज्ञान (Biology) विषय के लिए भी जारी कर दिया है। इससे पहले आयोग ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी और हिंदी विषयों के परिणाम घोषित किए थे। कुल 2202 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित यह परीक्षा 23 जून से 6 जुलाई 2025 के बीच राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। इस भर्ती परीक्षा का उद्देश्य राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग में योग्य व्याख्याताओं का चयन करना है। परिणाम के साथ आयोग ने विषयवार कट ऑफ अंक भी जारी किए हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवारों की पात्रता तय की गई है। इस भर्ती परीक्षा में चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी — लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)। केवल वे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें आगे दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। परिणाम PDF प्रारूप में उपलब्ध है, जिसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित किए गए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर “Results” सेक्शन से देख सकते हैं।

आयोग

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)

पद का नाम

स्कूल व्याख्याता (School Lecturer)

कुल पद

2,202

विज्ञापन संख्या

Advt. No. 19/Exam/School Lect./RPSC/EP-1/2024-25

परीक्षा तिथि

23 जून से 6 जुलाई 2025

परिणाम जारी तिथि

30 अक्टूबर 2025 (Biology)

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन

आधिकारिक वेबसाइट

www.rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC School Lecturer Result 2025 Download Link

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता परिणाम 2025 विषयवार PDF प्रारूप में जारी कर दिए है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए तालिका में अपने विषय के अनुसार परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार Result PDF डाउनलोड करके उसमें अपना Roll Number खोज सकते हैं। इस PDF में विषय से संबंधित कट ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं।

Subject

Result & Cut Off PDF Link

जीवविज्ञान (Biology)

Click Here to Download

इतिहास (History)

Click Here to Download

राजनीति विज्ञान (Political Science)

Click Here to Download

गणित (Mathematics)

Click Here to Download

अंग्रेज़ी (English)

Click Here to Download

हिंदी (Hindi)

Click Here to Download

RPSC School Lecturer Result 2025 – Download Steps

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2025 का परिणाम अब ऑनलाइन उपलब्ध है। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से अपना Result PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

चरण

प्रक्रिया

1

अपने ब्राउज़र में www.rpsc.rajasthan.gov.in टाइप करें और RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2

वेबसाइट के होमपेज पर “Results” टैब को खोजें और उस पर क्लिक करें।

3

सूची में से लिंक “Result Preamble and Cutoff Marks (Provisional List for Eligibility Checking) for School Lecturer (School Edu.) – 2024” चुनें।

4

अब अपने विषय (जैसे Biology, History, English, आदि) के अनुसार Result PDF पर क्लिक करें।

5

क्लिक करने पर एक नई विंडो में PDF फाइल खुलेगी जिसमें योग्य उम्मीदवारों के Roll Numbers होंगे।

6

PDF में Ctrl + F दबाएं और अपना Roll Number डालकर खोजें।

7

परिणाम मिल जाने पर PDF को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

RPSC School Lecturer Result 2025 के बाद अगला चरण

परिणाम जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों के लिए अगला चरण दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) होगा। जिन अभ्यर्थियों के Roll Number परिणाम सूची में शामिल हैं, उन्हें अपने सभी आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र और पहचान पत्र की मूल प्रतियाँ साथ लेकर निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना होगा। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद आयोग अंतिम चयन सूची (Final Merit List) जारी करेगा, जिसमें केवल वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो सभी शर्तों पर खरे उतरेंगे। अंतिम चयन के बाद योग्य अभ्यर्थियों को राजस्थान के शिक्षा विभाग में विद्यालय व्याख्याता के रूप में पदस्थापित किया जाएगा।

FAQs: RPSC School Lecturer Result 2025 

Q1. RPSC School Lecturer Result 2025 कब जारी किया गया है?

RPSC School Lecturer Result 2025 को 30 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है। इस तिथि को आयोग ने जीवविज्ञान (Biology) विषय का परिणाम घोषित किया। इससे पहले इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेज़ी, गणित और हिंदी विषयों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवार अब RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Q2. RPSC School Lecturer Result 2025 कैसे चेक करें?

उम्मीदवार www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर “Results” टैब में उपलब्ध लिंक से RPSC School Lecturer Result 2025 PDF डाउनलोड कर सकते हैं। PDF फाइल खोलने के बाद Ctrl + F दबाकर अपना Roll Number खोजें। यदि आपका रोल नंबर सूची में है, तो आप दस्तावेज़ सत्यापन चरण के लिए योग्य हैं।

Q3. RPSC School Lecturer Cut Off 2025 कैसे देखे?

RPSC School Lecturer Cut Off 2025 को आयोग ने परिणाम के साथ ही विषयवार और श्रेणीवार PDF फाइलों में जारी किया है। उम्मीदवार अपने विषय की कट ऑफ मार्क्स उसी परिणाम PDF में देख सकते हैं। ये अंक पात्रता तय करने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक होते हैं।

Q4. RPSC School Lecturer Result 2025 के बाद क्या प्रक्रिया होगी?

RPSC 1st Grade Result 2025 के बाद योग्य उम्मीदवारों को Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन) के लिए बुलाया जाएगा। सत्यापन के बाद आयोग Final Merit List जारी करेगा। अंतिम चयन सूची के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति राजस्थान शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर की जाएगी।

Trending Articles

UPSSSC Exam Calendar 2025-26 Out

RRB JE Notification 2025 Out

SSC CHSL 2025 Slot Selection Link Active

CISF Constable Driver PET PST Result 2025 Out

RPSC RAS 2023 Final Result Out

RRB NTPC 2025-26 Vacancy Out

RRB JE Recruitment 2025 OUT

RRB NTPC Undergraduate Notification 2025 Out

MP SET Notification 2025 Out

RRB NTPC Graduate Notification 2025-26 Out

IBPS SO Prelims Score Card 2025 Out

UPSC CSE Reserve List 2024 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top