ADB
संदर्भ:
एशियाई विकास बैंक (ADB) एक प्रमुख क्षेत्रीय बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसकी स्थापना 1966 में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के देशों में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। यह बैंक सदस्य देशों को वित्तीय सहायता, तकनीकी सहयोग, और नीतिगत परामर्श प्रदान करता है ताकि वे गरीबी उन्मूलन, समावेशी विकास, और क्षेत्रीय एकता जैसे लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
ADB के बारे में (About ADB):
- स्थापना: वर्ष 1966
- मुख्यालय: मनीला, फिलीपींस
- कुल सदस्य: 68 देश: – जिनमें से 49 सदस्य एशिया–प्रशांत क्षेत्र से हैं
प्रमुख उद्देश्य:
- विकासशील सदस्य देशों में गरीबी को कम करना
- समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देना
- पर्यावरणीय रूप से सतत विकास सुनिश्चित करना
- क्षेत्रीय सहयोग और एकीकरण को प्रोत्साहित करना
स्वरूप:
यह एक बहुपक्षीय विकास बैंक (Multilateral Development Bank) है, जो अपने सदस्य देशों को ऋण, अनुदान, और तकनीकी सहायता प्रदान करता है।