Apni Pathshala

Bihar Police CID Recruitment 2025 Out

Bihar Police CID Recruitment 2025 Out

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID), बिहार पुलिस ने सहायक निदेशक (Assistant Director) और वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (Senior Scientific Assistant) के 189 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 06 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Police CID Recruitment 2025 Out Overview

Bihar Police CID Recruitment 2025 के तहत इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) में Assistant Director और Senior Scientific Assistant के कुल 189 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 06 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को police.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। यह भर्ती विशेष रूप से Forensic Science, Physics, Chemistry, Biology, Psychology और संबंधित तकनीकी क्षेत्रों के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष की आयु सीमा रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता के रूप में उम्मीदवारों के पास B.Tech/B.E, M.A, M.Sc, M.E/M.Tech में से कोई भी एक मान्य डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती में सफल उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा — Assistant Director को ₹65,000 प्रति माह और Senior Scientific Assistant को ₹50,000 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।

विभाग का नाम

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट, बिहार पुलिस

विज्ञापन संख्या

01/2025

पद का नाम

सहायक निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक

कुल पदों की संख्या

189

आवेदन का माध्यम

ऑनलाइन

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

06 अक्टूबर 2025

आवेदन अंतिम तिथि 

31 अक्टूबर 2025

चयन प्रक्रिया

योग्यता/अनुभव के आधार पर चयन, दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार

वेतनमान

(सहायक निदेशक – ₹65,000/-), (वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक – ₹50,000/-)

आधिकारिक वेबसाइट

police.bihar.gov.in

Bihar Police CID Recruitment 2025: Vacancy Details

पद का नाम

कुल पद

सहायक निदेशक

89

वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक

100

कुल

189

Bihar Police CID Recruitment 2025: Age Limit 

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु

21 वर्ष

अधिकतम आयु

65 वर्ष

आयु में छूट

नियमानुसार लागू

Bihar Police CID Recruitment 2025: Education Qualification 

सहायक निदेशक (Assistant Director)/वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (Senior Scientific Assistant)

1

रसायन शास्त्र (Chemistry): M.Sc. या M.Tech. (Forensic Science, Chemistry, Biochemistry, Pharmacology, Toxicology में से किसी एक में)

2

भौतिकी (Physics): M.Sc./M.Tech. (Forensic Science, Physics, Mathematics) या B.Tech./B.E. (Computer Science, Electronics, Instrumentation) + 1 वर्ष का विशेषीकरण

3

जीव विज्ञान (Biology): M.Sc./M.Tech. (Forensic Science, Biology, Botany, Biotechnology, Microbiology, Genetics, Molecular Biology)

4

मनोविज्ञान (Psychology): M.A./M.Sc./M.Tech. (Psychology या Clinical Psychology में विशेषज्ञता के साथ)

Bihar Police CID Recruitment 2025: Application Fee

श्रेणी

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए

₹100/-

How to Apply for Bihar Police CID Recruitment 2025?

नीचे दी गई तालिका में Bihar Police CID Assistant Director और Senior Scientific Assistant पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है।

Step 1

उम्मीदवार सबसे पहले बिहार पुलिस CID की आधिकारिक वेबसाइट police.bihar.gov.in पर जाएं।

Step 2

होमपेज पर उपलब्ध “Recruitment Section” या “Latest Notifications” टैब पर क्लिक करें।

Step 3

“Assistant Director & Senior Scientific Assistant Recruitment 2025” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

Step 4

अब “Apply Online” बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोलें।

Step 5

आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और संपर्क विवरण सावधानीपूर्वक भरें।

Step 6

आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र और पहचान पत्र स्कैन कर अपलोड करें।

Step 7

₹100 का आवेदन शुल्क Debit Card / Credit Card / Net Banking के माध्यम से भुगतान करें।

Step 8

सबमिट करने से पहले सभी विवरणों को दोबारा जांच लें। गलत जानकारी से आवेदन निरस्त हो सकता है।

Step 9

आवेदन सबमिट करें और अंतिम रूप से Application Form का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

Step 10

भविष्य के संदर्भ के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सुरक्षित नोट करें।

Bihar Police CID Recruitment 2025: Important Links

Apply Online

Click Here

Notification

Click here

Trending Articles

RPSC RAS Mains Result 2025 Out

RRB ALP CBAT Result 2025 Out

RRB NTPC Graduate CBT 1 Result 2025 Out

RRB NTPC 2025-26 Vacancy Out

RRB JE Recruitment 2025 OUT

RRB Ministerial and Isolated Categories Answer Key 2025 OUT

Delhi Police Constable Recruitment 2025

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025

DSSSB Primary Assistant Teacher Vacancy 2025 OUT

DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025

DDA Recruitment for 1732 Posts 2025 OUT

MP Police ASI and Subedar Recruitment 2025

UKPSC Prelims Result 2025 Out

UPSSSC Junior Assistant Result 2025 Out

RRB NTPC Graduate CBT 2 Admit Card 2025 Out

UPSC CDS 2 Result 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top