Apni Pathshala

खान क्वेस्ट (Khan Quest) 2024

चर्चा में क्यों?

भारतीय सेना (Indian Army) ने बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास (Multinational military exercise) खान क्वेस्ट 2024 (Khan Quest 2024) में भाग लेने के लिए एक समूह को उलानबटार, मंगोलिया (Ulaanbaatar, Mongolia) भेजा है, जो 27 जुलाई से 9 अगस्त, 2024 तक चलेगा।

इस युद्ध अभ्यास (exercise) का उद्देश्य दुनियाभर की सेनाओं का सहयोग करने और क्षमताओं (capabilities) को बढ़ाने के साथ-साथ शांति बनाए रखने के लिए होता है. पिछले साल भी यह अभ्यास 19 जून से 2 जुलाई 2023 तक मंगोलिया (Mongolia) में आयोजित किया गया था. जिसमे अमेरिका (America) ने भी भाग लिया था ।

“खान क्वेस्ट” (Khaan Quest):

  • “खान क्वेस्ट” (Khaan Quest) मंगोलिया (Mongolia) द्वारा आयोजित एक वार्षिक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है।
  • इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना और विभिन्न देशों की सेनाओं के बीच आपसी समझ और एकजुटता (mutual understanding and solidarity) को बढ़ाना है। इस अभ्यास में विभिन्न देशों के सैनिक हिस्सा लेते हैं और विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों, जैसे शांति स्थापना, आपदा प्रबंधन (disaster management) और आतंकवाद निरोध (counter-terrorism), की तैयारी और प्रशिक्षण में भाग लेते हैं।
  • पहला खान क्वेस्ट (Khan Quest) 2003 में अमेरिका और मंगोलिया के बीच संयुक्त रूप से हुआ था। वर्ष 2006 से, यह अभ्यास बहुराष्ट्रीय शांति स्थापना अभ्यास में बदल गया।
  • 21वां संस्करण जुलाई 2024 में आयोजित किया जाएगा। जुलाई 2023 में, अंतिम अभ्यास हुआ था।

Khan Quest

भारतीय सेना के 40 जवानों में महिलाएं अधिकारी शामिल है –

  • भारतीय सेना के 40 कर्मियों (40-member) वाले दल में मुख्य रूप से मद्रास रेजिमेंट (Madras Regiment) की एक बटालियन के सैनिक और अन्य सेनाओं के जवानों की टीम रवाना हो चुकी है.
  • दल में एक महिला अधिकारी तथा 2 महिला सैनिक भी शामिल होंगी.
  • भारत और मंगोलिया के बीच मजबूत रक्षा संबंध हैं और दोनों देशों के बीच रक्षा पर संयुक्त कार्य समूह की बैठकें होती रहती हैं.

अभ्यास और संचालन (Exercises and operations):

इस अभ्यास में शारीरिक फिटनेस (physical fitness), और सुरक्षा (security) इन सबके बारे में ट्रेनिंग दी जाती है, इसके अलावा मोबाइल जांच चौकियों की स्थापना (setting up of mobile checkpoints), घेराबंदी और तलाशी अभियान (cordon and search operations), गश्त (patrolling), आतंकी क्षेत्रों से नागरिकों को निकालना (evacuating civilians from terror areas, विस्फोटक उपकरणों का मुकाबला (countering explosive devices) करने, प्राथमिक उपचार और घायलों को निकालना (first aid and evacuating the injured) ये सब सिखाया जाता है। 

लाभ / Benefits

  • संयुक्त राष्ट्र मिशनों (UN missions) के लिए शांति स्थापना कौशल में वृद्धि / Enhanced peacekeeping skills for UN missions.
  • विविध सैन्य बलों के साथ सहयोग करने का मूल्यवान अंतर्राष्ट्रीय अनुभव / Valuable international experience of collaborating with diverse military forces
  • कठोर प्रशिक्षण अभ्यासों के माध्यम से सामरिक दक्षता में सुधार /Improved tactical proficiency through rigorous training exercises
  • Khan Quest के अलावा, भारत और मंगोलिया “नोमैडिक एलीफेंट” नामक एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास करते हैं, जिसका सबसे हालिया संस्करण जुलाई 2024 में मेघालय में आयोजित किया गया था। / In addition to Khan Quest, India and Mongolia conduct a bilateral military exercise called “Nomadic Elephant”, the most recent edition of which was held in Meghalaya in July

भारत और मंगोलिया के बीच होता है “नोमैडिक एलीफेंट”:

“नोमैडिक एलीफेंट” (Nomadic Elephant) भारत और मंगोलिया (India and Mongolia) के बीच आयोजित होने वाला एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास (bilateral military exercise) है।

  • आयोजक देश (Host country): भारत और मंगोलिया, जो बारी-बारी से आयोजन की मेजबानी करते हैं।
  • शुरुआत: इस अभ्यास की शुरुआत 2006 में हुई थी।
  • जिसका सबसे हालिया संस्करण जुलाई 2024 में मेघालय में आयोजित किया गया था।
  • उद्देश्य (aim)-: दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग, समन्वय, और समझ (coordination, and understanding) को बढ़ाना है। यह अभ्यास विशेष रूप से आतंकवाद विरोधी और काउंटर-इंसर्जेंसी (anti-terrorism and counter-insurgency operations) अभियानों पर केंद्रित होता है।

कुछ अन्य सैन्य अभ्यास:

सैन्य अभ्यास

भाग लेने वाले देश

1.       संप्रीति

भारत और बांग्लादेश

2.       मित्र शक्ति

भारत और श्रीलंका

3.       सूर्य किरण

भारत और नेपाल

4.       इंद्र

भारत और रूस

5.       अजेय वारियर

भारत और यूके

6.       हैंड इन हैंड

भारत और चीन

7.       नोमैडिक एलीफेंट

भारत और मंगोलिया

8.       धर्म गार्जियन

भारत और जापान

9.       शक्ति, वरुण, गरुड़

भारत और फ्रांस

10. एकुवेरिन

भारत और मालदीव

11. खंजर

भारत और किर्गिज़स्तान

12. गरुड़ शक्ति, इंड-इंडो कॉरपेट, इंड-इंडो बिलाट

भारत और इंडोनेशिया

13. सिम्बेक्स

भारत और सिंगापुर

14. मैत्री, इंडो-थाई कॉर्पेट, सियाम भारत

भारत और थाईलैंड

15. डेजर्ट ईगल

भारत और संयुक्त अरब अमीरात

16. डस्टलिक

भारत और उज़्बेकिस्तान

17. युधाभ्यास, वज्र प्रहार

भारत और यूएसए

18. मालाबार

भारत, जापान, अमेरिका, और ऑस्ट्रेलिया

19. कोबरा गोल्ड

भारत सहित कई एशियाई और अमेरिकी देशों के बीच (मुख्य मेजबान थाईलैंड)

20. हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी (IONS)

नौसेना का प्रमुख अभ्यास

21. रिमपैक (RIMPAC)

भारत सहित विभिन्न देशों के बीच (मुख्य मेजबान अमेरिका)

Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top