Apni Pathshala

अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर अवॉर्ड से सम्मानित

चर्चा में क्यों?

भारत के दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) को ओलिंपिक ऑर्डर अवॉर्ड (Olympic Order Award)  के लिए चुना गया है जो इन्हे इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (International Olympic Committee) द्वारा 10 अगस्त को 142वें आईओसी सत्र  के दौरान पेरिस (Paris) में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

IOC के प्रेसिडेंट (President) थॉमस बाच (Thomas Bach) ने अभिनव बिंद्रा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी थी। पत्र में लिखा गया- ‘IOC एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने तय किया है कि आपको ओलिंपिक मोमेंट की सराहनीय सेवा के लिए ओलिंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने एक्सपर लिखा, “हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि अभिनव बिंद्रा को Olympic Order से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई। चाहे वह एथलीट के रूप में हो या उभरते खिलाड़ियों के लिए एक संरक्षक के रूप में, उन्होंने खेलों और ओलंपिक आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।”

PM Modi

ओलिंपिक ऑर्डर अवॉर्ड (Olympic Order Award)

  • ओलिंपिक ऑर्डर IOC द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है, जो ओलिंपिक (Olympics) में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है।
  • इस अवॉर्ड की शुरुआत 1975 में हुई थी, तब यह अवॉर्ड तीन कैटेगरी- गोल्ड (Gold), सिल्वर (Silver) और ब्रॉन्ज (Bronze) में दिया जाता था।
  • 1984 में सिल्वर और ब्रॉन्ज की कैटेगरी (categories) समाप्त कर दी गई और तय किया गया और अब यह अवॉर्ड गोल्ड कैटेगरी (Gold category) में दिया जाता है।
  • IOC ओलिंपिक की मेजबानी (hosting) करने वाले देश के राष्ट्र प्रमुख को भी यह अवॉर्ड देता है।

अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra):

अभिनव बिंद्रा भारत के एक प्रमुख निशानेबाज़ (leading shooter) हैं। वे मुख्यतः निशानेबाजी खेल (shooting sport) से संबंधित हैं और 10 मीटर एयर  राइफल (air rifle) इवेंट में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

  • जन्म (Born): 28 सितंबर 1982, देहरादून (Dehradun), उत्तराखंड (Uttarakhand), भारत (India)।
  • 1998 में, 15 साल की उम्र में, कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

मुख्य उपलब्धियां (Main achievements):

  • कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) 2002: 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक।
  • ओलंपिक (Olympics) 2004: एथेंस ओलंपिक में हिस्सा लिया, लेकिन पदक नहीं जीत पाए
  • वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) 2006: 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक, भारत के पहले विश्व चैंपियन बने।
  • ओलंपिक (Olympics) 2008: बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक, भारत के पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बने।

अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं (Other important competitions):

  • एशियाई खेल (Asian Games) 2010: टीम और व्यक्तिगत इवेंट में स्वर्ण पदक।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) 2014: 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रजत पदक।

समापन और योगदान (Closure and contribution):

  • रिटायरमेंट (Retirement): 2016 रियो ओलंपिक के बाद प्रतिस्पर्धात्मक निशानेबाजी से संन्यास लिया।

सम्मान और पुरस्कार (Honours and awards):

  • अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award): 2000
  • राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna): 2001
  • पद्मभूषण (Padma Bhushan) : 2009

अभिनव बिंद्रा ने 2008 में जीता था पहला स्वर्ण (first gold) :

2008 बीजिंग खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता जीतकर भारत के पहला व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक (Olympic gold medal) जीता था।

वह 2010 से 2020 तक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) की एथलीट समिति के सदस्य भी रह चुके है।

अभिनव बिंद्रा से पूर्व यह अवॉर्ड इंदिरा गांधी को मिल चुका है :

अभिनव बिंद्र से पहले पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को यह अवॉर्ड मिल चुका है। साल 1983 में मुंबई में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में इंदिरा गांधी को Olympic Order अवॉर्ड दिया गया था।

ओलंपिक खेलों (Olympic Games):-

  • प्रथम ओलंपिक खेल (first Olympic Games) वर्ष 1896 में आयोजित किये गये थे।
  • ये खेल ग्रीस के एथेंस (Athens, Greece) में आयोजित किये गये थे।
  • 1896 के ओलम्पिक खेलों में पियरे डी कूपर्टिन IOC के अध्यक्ष बने।
  • ओलंपिक रिंग्स को पहली बार 1913 में सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया गया था। सफेद पृष्ठभूमि के केंद्र में, पांच रिंग्स आपस में जुड़ी हुई थीं: नीला, पीला, काला, हरा और लाल।
  • पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों में 14 देशों के 241 एथलीटों ने भाग लिया था।
  • खेलों में एथलेटिक्स, साइकिलिंग (cycling), तलवारबाजी (fencing), जिमनास्टिक (gymnastics), शूटिंग (shooting), तैराकी (swimming), टेनिस (tennis), भारोत्तोलन (weightlifting) और कुश्ती (wrestling) सहित नौ खेल प्रतियोगिताएं थीं।
  • भारत ने पहली बार 1900 में ओलंपिक खेलों में भाग लिया था

ओलंपिक खेल 2024 (Olympic Games 2024)

  • 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में की जाएगी।
  • जो 26 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेंगे।
  • इसी प्रकार ओलंपिक खेल 2028 का आयोजन अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स द्वारा की जाएगी।

Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top