Apni Pathshala

CAG की नई पहल: दो नए केंद्रीय ऑडिट कैडर बनाने की योजना (CAG new initiative: Plan to create two new central audit cadres) | Apni Pathshala

CAG new initiative: Plan to create two new central audit cadres

CAG new initiative: Plan to create two new central audit cadres

संदर्भ:

Comptroller and Auditor General of India (CAG) ने 6 नवम्बर 2025 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें यह घोषणा की गई है कि 1 जनवरी 2026 से दो नए केंद्रीयकृत ऑडिट कैडर की स्थापना की जाएगी। जिसके माध्यम से केन्द्र-शासन और पेशेवर दक्षता को बढ़ावा दिया जाएगा।

दो नए कैडरों के नाम

  1. Central Revenue Audit Cadre (CRA Cadre) – इस कैडर का मुख्य फोकस केंद्र सरकार की राजस्व प्राप्तियों (उदाहरणतः कर, गैर-कर राजस्व) के ऑडिट पर होगा। 
  2. Central Expenditure Audit Cadre (CEA Cadre) – इस कैडर का मुख्य कार्य केंद्र सरकार के व्यय (Expenditure) की ऑडिटिंग होगी, यानी सार्वजनिक खर्चों की समीक्षा, दक्षता और प्रमाणिकता सुनिश्चित करना।

उद्देश्य (Aim)

  • इन नए कैडरों का उद्देश्य विशेषीकरण को बढ़ावा देना है — उदाहरण के लिए राजस्व ऑडिट और व्यय ऑडिट अलग-अलग प्रोफाइल में हों। 
  • ऑडिटिंग प्रक्रिया में केंद्र-कृत प्रबंधन लाना ताकि विभिन्न राज्य-कार्यालयों में फैली हुई जिम्मेदारियों को एकीकृत किया जा सके। 
  • ऑडिट पेशेवरों (Senior Audit Officers, Assistant Audit Officers) को बेहतर करियर-परिस्थिति देना, जिनमें “आल-इंडिया ट्रांसफर लायबिलिटी” आदि शामिल हैं। 
  • वर्तमान में लगभग 4,000 ऑडिट पेशेवरों को इन दो कैडरों में समेकित किया जाएगा। 
  • इस बदलाव से ऑडिट गुणवत्ता, जवाबदेही और समय-बद्धता में सुधार की उम्मीद है।

Comptroller and Auditor General of India के बारे में

  • संविधानिक आधार: CAG का कार्यालय भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 के तहत स्थापित है। अनुच्छेद 149-151 इसके कार्य-शक्तियों और रिपोर्टिंग प्रक्रिया को निर्धारित करते हैं।
  • भूमिका: यह केंद्रीय एवं राज्य सरकारों की प्राप्तियों एवं व्यय का ऑडिट करता है, सार्वजनिक निधियों के उपयोग की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करता है।
  • नामांकन, कार्यकाल एवं स्वायत्तता: CAG को राष्ट्रपति नियुक्त करते हैं। कार्यकाल सामान्यतः 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होता है, जो पहले हो। CAG के कार्यालय को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र ऑडिटिंग सुनिश्चित करने के लिए कई संवैधानिक सुरक्षा मिली हैं।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top