Apni Pathshala

अहेतुल्ला लोंगिरोस्ट्रिस (Ahaetulla longirostris)

संदर्भ:

अहेतुल्ला लोंगिरोस्ट्रिस (Ahaetulla longirostris): उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिज़र्व में दुर्लभ लॉन्ग-स्नाउटेड वाइन स्नेक (Ahaetulla longirostris) को दोबारा खोजा गया है। यह राज्य में इस प्रजाति की पहली दर्ज साक्ष्य आधारित उपस्थिति है और पूरे भारत में अब तक का सिर्फ दूसरा रिकॉर्डेड मामला है। यह खोज पलिया डिवीजन में गैंडे की पुनर्वास प्रक्रिया के दौरान हुई।

अहेतुल्ला लोंगिरोस्ट्रिस (Ahaetulla longirostris):

  • परिचय (Introduction): यह Colubridae परिवार से संबंधित है, जिसमें अधिकतर अविषैले या कम विषैले साँप होते हैं।

मुख्य विशेषताएँ (Key Features):

  1. शरीर की बनावट (Body Structure):
    • लंबा और पतला शरीर होता है।
    • आमतौर पर चमकीला हरा या भूरा रंग, जिससे यह पेड़ों की पत्तियों में आसानी से छिप सकता है (camouflage)।
  2. विशिष्ट थूथन: इसका थूथन लम्बा और नुकीला होता है , जो इसे अन्य वाइन स्नेक्स से अलग बनाता है।
  3. आवास (Habitat):
    • यह एक arboreal species (वृक्षों पर रहने वाला प्राणी) है।
    • पेड़ों की शाखाओं और पत्तियों के बीच आसानी से मिल जाता है।
  4. विषाक्तता (Venom):
    • यह हल्का विषैला (mildly venomous) होता है।
    • लेकिन मनुष्यों के लिए खतरनाक नहीं होता।

दुधवा टाइगर रिज़र्व (Dudhwa Tiger Reserve):

  1. स्थान: यह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भारतनेपाल सीमा पर स्थित है। 
  2. अंतर्गत क्षेत्र (Constituent Areas):
    • दुधवा टाइगर रिज़र्व में निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं:
      1. दुधवा नेशनल पार्क
      2. किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
      3. कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य
      4. उत्तर खीरी, दक्षिण खीरी और शाहजहाँपुर के वन क्षेत्र
  3. भूप्राकृतिक क्षेत्र:यह रिज़र्व ऊपरी गंगा के मैदानी इलाके (Plains) के तराईभाबर क्षेत्र (Tarai-Bhabar zone) में आता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top