Apni Pathshala

डिफेंस पार्टनरशिप–इंडिया (DP-I)

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

डिफेंस पार्टनरशिप–इंडिया (DP-I): भारत और यूके ने एयरो इंडिया 2025 में कई रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनमें डिफेंस पार्टनरशिपइंडिया (DP-I)” की शुरुआत, अगली पीढ़ी के हथियारों पर सहयोग, और हैदराबाद में ASRAAM मिसाइल असेंबली फैसिलिटी की स्थापना शामिल है।

डिफेंस पार्टनरशिप–इंडिया (DP-I):

  • UK के रक्षा मंत्रालय के तहत एक समर्पित इकाई।
  • भारत-यूके रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए “वन-स्टॉप सेंटर” के रूप में कार्य करता है।
  • रक्षा खरीद (Defence Procurement) और तकनीकी आदान-प्रदान (Technology Exchange) को सरल बनाने के उद्देश्य से स्थापित।

मुख्य समझौते और अनुबंध:

  • एयरो इंडिया के दौरान कई रक्षा अनुबंधों पर हस्ताक्षर।
  • Thales UK और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने लेजर बीम राइडिंग मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) प्रदान करने पर सहमति जताई।
  • प्रारंभिक आपूर्ति में STARStreak हाई-वेलोसिटी मिसाइलें शामिल।
  • इसके अलावा, हल्की बहुउद्देश्यीय मिसाइल (LMM) के उत्पादन की योजना भी बनाई गई।

भारत में ASRAAM असेंबली:

  • MBDA U.K. और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) हैदराबाद में एक ASRAAM (Advanced Short-Range Air-to-Air Missile) असेंबली और परीक्षण सुविधा स्थापित कर रहे हैं।
  • ये मिसाइलें जगुआर (Jaguar) और LCA-Mk1A विमानों में इस्तेमाल होंगी और निर्यात के लिए भी बनाई जाएंगी।

समुद्री सहयोग (Maritime Collaboration):

  • भारतीय नौसेना के लिए एकीकृत पूर्ण इलेक्ट्रिक प्रणोदन (IFEP) प्रणाली विकसित करने हेतु एक “Statement of Intent” (SoI) पर हस्ताक्षर किए गए।
  • GE Vernova और BHEL भारत की पहली समुद्री “Land-Based Testing Facility” पर काम कर रहे हैं, जो 2030 तक लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक (LPD) विकास का समर्थन करेगी।

 रणनीतिक प्रभाव:

  • DP-I और अन्य रक्षा समझौते भारत-यूके रक्षा सहयोग में रणनीतिक बदलाव का संकेत देते हैं।
  • ये पहल आपसी सुरक्षा चिंताओं को दूर करने और दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता (Interoperability) बढ़ाने के उद्देश्य से की गई हैं।
  • इन साझेदारियों से रोजगार सृजन और दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

भारतयूके संबंधों का महत्व

  1. बहुस्तरीय संबंधों को गहराई मिलना: रोडमैप 2030 (भारत-यूके वर्चुअल समिट, 2021) के तहत भारतयूके संबंधों कोव्यापक रणनीतिक साझेदारी(CSP) तक बढ़ाने का लक्ष्य।
  2. इंडोपैसिफिक में नेट सिक्योरिटी प्रोवाइडरके रूप में भूमिका: यूके की “इंडो-पैसिफिक टिल्ट” रणनीति भारत के हितों के अनुरूप।
  3. हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) पर ध्यान: QUAD देश अधिकतर प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित हैं, ऐसे में ब्रिटेन IOR में रणनीतिक साझेदार की भूमिका निभा सकता है।
  4. भारतयूके रक्षा सहयोग: 2+2 संवाद प्रणाली उच्च स्तरीय राजनयिक और सैन्य वार्ता के माध्यम से रक्षा सहयोग को तेज कर रही है।
  5. आर्थिक विषमता में अवसर:
    • भारत की $4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाम यूके की प्रति व्यक्ति आय ($50,000 बनाम $3,000)
    • भारत यूके के उन्नत क्षेत्रों और विशेषज्ञता का लाभ उठा सकता है, जबकि यूके भारत के विशाल बाजार और कार्यबल तक पहुंच बना सकता है।

भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता:

  • यूके का भारत की रक्षा महत्वाकांक्षाओं का समर्थन आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) पहल के अनुरूप है।
  • ब्रिटिश उच्चायुक्त ने रक्षा प्रौद्योगिकियों में सहयोग को आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में रेखांकित किया।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top