Apni Pathshala

डॉ. जयंत विष्णु नारळीकर (Dr. Jayant Vishnu Naralikar) | UPSC Preparation

Dr. Jayant Vishnu Naralikar

Dr. Jayant Vishnu Naralikar

संदर्भ:

प्रख्यात खगोलभौतिक विज्ञानी, विज्ञान संप्रेषक और पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. जयंत विष्णु नारळीकर का पुणे में निधन हो गया। 

जयंत नारळीकर:

(Dr. Jayant Vishnu Naralikar)

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा:

  • जन्म: 19 जुलाई 1938, कोल्हापुर, महाराष्ट्र
  • स्नातक: बी.एच.यू. (1957 में Sc.)
  • उच्च शिक्षा: कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
    • Wrangler (गणित में उत्कृष्ट छात्र)
    • Tyson Medal विजेता — गणित में सर्वोच्च सम्मान

वैज्ञानिक करियर:

  • TIFR (टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान):
    • 1972 में शामिल हुए
    • 1989 तक Theoretical Astrophysics Group का नेतृत्व किया
    • इस समूह को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाई
  • IUCAA (Inter-University Centre for Astronomy and Astrophysics):
    • 1988 में UGC द्वारा पुणे विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित कराया
    • संस्थापक निदेशक (1988–2003)
  • अंतर्राष्ट्रीय भूमिका: International Astronomical Union की Cosmology Commission के अध्यक्ष (1994–1997)

वैज्ञानिक योगदान:

  • Hoyle–Narlikar Theory of Gravity:
    • प्रसिद्ध अंग्रेज़ खगोलशास्त्री Fred Hoyle के साथ सह-विकसित
    • यह गुरुत्वाकर्षण की एक वैकल्पिक सैद्धांतिक व्याख्या प्रस्तुत करती है
  • जीवाणु अनुसंधान (1999–2003): अंतरिक्ष प्रयोग के ज़रिए 41 किमी ऊंचाई तक के वायुमंडल से सूक्ष्मजीवों को एकत्र किया

सम्मान और मान्यताएँ:

  • 2004: Padma Vibhushan — भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान

2014: Sahitya Akademi पुरस्कार, मराठी आत्मकथा के लिए

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top