Download Today Current Affairs PDF
13 सितंबर, 2024 को पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर द्वारा आईएनएस सातवाहन, विशाखापत्तनम में कलवरी सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी (SETF) का उद्घाटन किया गया। इस सुविधा का उद्देश्य संकटग्रस्त कलवरी-श्रेणी की पनडुब्बियों से चालक दल की भागने की क्षमताओं को बढ़ाना है।
स्वदेशी डिज़ाइन और आत्मनिर्भरता: यह ट्रेनिंग फैसिलिटी स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित की गई है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप है। इसका निर्माण टर्नकी परियोजना के रूप में मैसर्स एलएंडटी डिफेंस द्वारा किया गया है। इस परियोजना के तहत एक पांच मीटर का एस्केप टॉवर स्थापित किया गया है।
प्रशिक्षण के उद्देश्य और महत्व : कलवरी सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी का उपयोग कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों के चालक दल को बेसिक और रिफ्रेशर दोनों प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चालक दल संकट की स्थिति में पनडुब्बी से सुरक्षित रूप से बाहर निकलने के लिए आवश्यक कौशल में दक्ष हो जाएं।
सुरक्षा और परिचालन तत्परता में योगदान : इस ट्रेनिंग फैसिलिटी को “विनेत्र” नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है “ट्रेनर”। यह पनडुब्बी के चालक दल के बीच भरोसा बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह सुनिश्चित करता है कि वे समुद्र के अंदर पानी के नीचे की किसी भी आपात स्थिति में बच निकलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह सुविधा भारतीय नौसेना की परिचालन तत्परता, सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करती है।
सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी (SETF) के बारे में :
सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी (SETF) एक विशेष प्रशिक्षण केंद्र है जो सबमरीन या पनडुब्बी में आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने की ट्रेनिंग प्रदान करता है। इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य सबमरीन के चालक दल को उन तकनीकों और प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित करना है जो सबमरीन के आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित एस्केप को सुनिश्चित करते हैं।
SETF के प्रमुख घटक:
- प्रशिक्षण के लिए सिमुलेटर: इन सिमुलेटर्स का उपयोग सबमरीन की आपातकालीन स्थितियों को यथार्थवादी ढंग से अनुभव करने के लिए किया जाता है, जिसमें चालक दल को विभिन्न प्रकार के आपातकालीन परिदृश्यों में प्रशिक्षित किया जाता है।
- एस्केप ट्यूब्स और कंटेनर: इनका उपयोग वास्तविक परिस्थितियों की नकल करने के लिए किया जाता है, जहां प्रशिक्षुओं को सबमरीन से सुरक्षित रूप से बाहर निकलने का अभ्यास कराया जाता है।
- आपातकालीन प्रोटोकॉल और प्रक्रियाएँ: प्रशिक्षकों द्वारा सभी आवश्यक एस्केप तकनीकों और प्रोटोकॉल की जानकारी दी जाती है, जिसमें सबमरीन के विभिन्न हिस्सों से बाहर निकलने के सही तरीके शामिल होते हैं।
- सुरक्षा उपकरण: एस्केप ट्रेनीज को विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जाता है, जो सबमरीन के आपातकालीन एस्केप के लिए आवश्यक होते हैं।
- सच्चे अनुभव: व्यावहारिक अभ्यास के दौरान, प्रशिक्षुओं को वास्तविक परिस्थितियों की तरह अनुभव कराया जाता है, ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में ठंडे दिमाग से निर्णय ले सकें।
SETF का महत्व:
- सुरक्षा सुनिश्चित करना: यह प्रशिक्षण सबमरीन के चालक दल को आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित ढंग से बाहर निकलने के तरीके सिखाता है, जो जीवन रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
- आपातकालीन तैयारी: यह सुविधा आपको आपातकालीन स्थितियों के लिए पूरी तरह से तैयार करती है, जिससे सबमरीन संचालन के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।
- उपकरण और तकनीक का अभ्यास: प्रशिक्षण के दौरान उपयोग किए जाने वाले उपकरण और तकनीकें सबमरीन के संचालन में शामिल सभी लोगों के लिए आवश्यक हैं।
Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/
Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/