Download Today Current Affairs
23 से 27 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाला ट्राई-सर्विस फ्यूचर वारफेयर कोर्स अपनी तरह का पहला पाठ्यक्रम होगा, जिसका आयोजन हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के तत्वावधान में किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की पहल का हिस्सा है, और इसका उद्देश्य मेजर जनरल से लेकर मेजर रैंक के अधिकारियों को आधुनिक युद्ध की बदलती तकनीकी और परिचालन चुनौतियों से परिचित कराना है।
पाठ्यक्रम का उद्देश्य:
इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों को भविष्य के युद्धों के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना है, जैसे कि:
- संपर्क और संपर्क रहित युद्ध
- गतिज और गैर-गतिज युद्ध
- मनोवैज्ञानिक और सूचनात्मक युद्ध
यह कोर्स उन क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा जहां भविष्य के युद्ध लड़े जाएंगे, जिनमें साइबर, अंतरिक्ष, और विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम शामिल हैं। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), रोबोटिक्स, और हाइपरसोनिक्स जैसी उभरती और विघटनकारी तकनीकें कैसे युद्ध के संचालन को प्रभावित करेंगी, इस पर भी गहन चर्चा की जाएगी।
ट्राई-सर्विस फ्यूचर वारफेयर कोर्स की महत्व और आवश्यकता:
तीनों सेनाओं के अधिकारियों के लिए इस तरह के पाठ्यक्रम की आवश्यकता आधुनिक युद्ध की तेजी से बदलती प्रकृति और तकनीकी प्रगति को समझने के लिए उत्पन्न हुई है। इसमें वैश्विक गतिशीलता और उभरते खतरों को भी ध्यान में रखा गया है। इस कोर्स का उद्देश्य अधिकारियों को नई तकनीकों का सही उपयोग करने और इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अभिनव रणनीतियों को लागू करने में सक्षम बनाना है।
लाभ:
- सेना की एकजुटता को बढ़ाना
- अधिकारियों को तकनीकी रूप से उन्नत बनाना
- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए तैयार और सशक्त बल का विकास
इस पाठ्यक्रम को हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने अनुभवी और सेवारत विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया है। भविष्य में इस पाठ्यक्रम के आधार पर और भी कोर्स तैयार किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों को “भविष्य के लिए तैयार” करना होगा।
Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/
Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/