Apni Pathshala

DHRUVA नीति (DHRUVA Policy) | UPSC Preparation

DHRUVA Policy

DHRUVA Policy

संदर्भ:

भारत सरकार ने DHRUVA नीति (Digital Hub for Reference and Unique Virtual Address) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य भूस्थानिक प्रौद्योगिकी (Geospatial Technology) की सहायता से पूरे देश में डिजिटल पतों की संरचना और प्रबंधन को आधुनिक बनाना है।

DHRUVA Policy क्या है?

DHRUVA एक ऐसा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो मानकीकृत (Standardized), इंटरऑपरेबल (Interoperable) और जियोकोडेड (Geocoded) डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम को विकसित करने की दिशा में कार्य करता है।
इसका उद्देश्य है भारत को एक 統一 और डिजिटल पते वाली व्यवस्था की ओर ले जाना जो सभी सरकारी और निजी कार्यों में उपयोगी हो।

मुख्य आधार: Address-as-a-Service (AaaS)

DHRUVA की नींव AaaS (Address-as-a-Service) पर आधारित है।
AaaS का आशय है एक ऐसा सेवा-संग्रह जिसमें पता डेटा प्रबंधन से जुड़ी सेवाएं शामिल होती हैं। इसका उपयोग सरकार, निजी संस्थानों और नागरिकों के बीच सुरक्षित और कुशल डिजिटल संपर्क सुनिश्चित करने हेतु किया जाता है।

उद्देश्य (Aim): पता प्रबंधन को सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का अभिन्न हिस्सा बनाना, सरकारी और निजी क्षेत्रों के बीच डेटा का निर्बाध एकीकरण सुनिश्चित करना, सटीक, मानकीकृत और सुरक्षित पते प्रणाली स्थापित करना

प्रमुख विशेषताएँ (Key Features):

  1. Digital Postal Index Number (DIGIPIN):
  • यह एक ओपनसोर्स राष्ट्रीय जियोकोडिंग एड्रेस सिस्टम है
  • भारत को लगभग 4 मीटर x 4 मीटर ग्रिड में विभाजित करता है
  • प्रत्येक ग्रिड को 10-अक्षरों वाला अल्फान्यूमेरिक कोड प्रदान किया जाता है
  • यह कोड latitude और longitude निर्देशांक पर आधारित होता है
  1. इंटरऑपरेबिलिटी (Interoperability):
  • यह प्रणाली सरकार, नागरिकों और निजी संस्थानों के बीच संगत है
  • सभी हितधारक इस प्रणाली का उपयोग करके संयुक्त समाधान विकसित कर सकते हैं
  • उद्देश्य है समावेशी और सुरक्षित डिजिटल संरचना बनाना
  1. गोपनीयता (Privacy):
  • यह नीति सहमतिआधारित (consent-based) और सुरक्षित डेटा साझाकरण को सुनिश्चित करती है
  • उपयोगकर्ता की जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है
  1. स्वदेशी तकनीक (Indigenous Technology):

DHRUVA प्रणाली पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर आधारित है
इसका ओपनसोर्स आर्किटेक्चर देश में घरेलू नवाचार को बढ़ावा देता है
▪️ इससे आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को बल मिलता है

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top