Apni Pathshala

ईरान संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद विरोधी समूह में शामिल (Iran to join UN anti-terror group) | UPSC Preparation

Iran to join UN anti-terror group

Iran to join UN anti-terror group

संदर्भ:

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन फॉर द सप्रेशन ऑफ द फाइनेंसिंग ऑफ टेररिज्म (CFT) में शामिल होने के लिए कानून को अनुमोदित कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य ईरान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के मानकों का पालन करने में मदद करना, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को आसान बनाना, और देश को वैश्विक बैंकिंग सिस्टम से पुनः जोड़ना है।

मुख्य विवरण (Key Details):

  1. राष्ट्रपति की मंजूरी: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया। यह कदम उनके चुनावी वादों का हिस्सा है, जिनमें पश्चिमी देशों से संबंध सुधारना और प्रतिबंधों से राहत प्राप्त करना शामिल था।
  2. वैश्विक प्रणाली में पुनः शामिल होने के प्रयास: यह अनुमोदन FATF (Financial Action Task Force) की शर्तों को पूरा करने की दिशा में एक कदम है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक वित्तपोषण की निगरानी करता है।
  3. FATF ब्लैकलिस्ट: वर्ष 2020 से FATF ब्लैकलिस्ट में शामिल होने के बाद से ईरान का वित्तीय क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रणाली से लगभग अलग-थलग रहा है।
  4. आंतरिक बहस: इस फैसले का कट्टरपंथियों ने विरोध किया, उनका कहना था कि इस कन्वेंशन से जुड़ने से ईरान के क्षेत्रीय सहयोगियों के लिए वित्तीय समर्थन से संबंधित संवेदनशील जानकारी उजागर हो सकती है।
  5. FATF बैठक: यह निर्णय छह वर्षों में पहली बार FATF बैठक में ईरान के प्रतिनिधि की उपस्थिति के बाद लिया गया है।
  6. अन्य समझौते: यह कदम UN Palermo Convention (अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के खिलाफ समझौता) में ईरान की सशर्त सदस्यता के बाद उठाया गया है।
  7. पुनः लगाए गए प्रतिबंध: यह विकास उस समय हुआ जब संयुक्त राष्ट्र (UN) ने परमाणु कार्यक्रम उल्लंघनों के कारण ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाए थे।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top