Apni Pathshala

KVS & NVS Recruitment 2025 Out

KVS & NVS Recruitment 2025 Out 

KVS और NVS भर्ती 2025 के लिए इस वर्ष संयुक्त भर्ती प्रक्रिया संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसे पहली बार CBSE द्वारा आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक रूप से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 14,967 पदों पर शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं।

KVS & NVS Recruitment 2025 Out Overview 

KVS NVS Recruitment 2025 का आधिकारिक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस वर्ष देशभर के उम्मीदवारों के लिए 14,967 शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। CBSE पहली बार KVS और NVS दोनों संस्थानों के लिए संयुक्त भर्ती प्रक्रिया संचालित कर रहा है। इसके लिए 14 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया गया, जो 4 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा। इस भर्ती में KVS के लिए 9126 और NVS के लिए 5841 रिक्तियां शामिल हैं, जिनमें प्रमुख पद—Principal, Vice Principal, Assistant Commissioner, Post Graduate Teacher (PGT), Trained Graduate Teacher (TGT), Primary Teacher (PRT), Librarian और विभिन्न प्रशासनिक व तकनीकी पद सम्मिलित हैं। इसमें आवेदन करने के लिए शुल्क पद के अनुसार तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में तय की गई है—Tier 1, Tier 2 और आवश्यकता के अनुसार Skill Test या Interview, जो विभिन्न पदों की जिम्मेदारियों और उनकी पेशेवर मांगों के अनुसार निर्धारित है। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती की सभी निर्धारित शर्तों को पूरा करते हैं, वे आधिकारिक पोर्टलों—cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in और navodaya.gov.in—पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा आयोजन संस्था

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)

भर्ती संगठनों के नाम

Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) और Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS)

कुल रिक्तियां

14,967

आवेदन प्रारंभ तिथि

14 नवंबर 2025

अंतिम आवेदन तिथि

4 दिसंबर 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

4 दिसंबर 2025

परीक्षा मोड

ऑनलाइन (CBT)

चयन प्रक्रिया

Tier 1 + Tier 2 + Skill Test/Interview (पद अनुसार)

आधिकारिक वेबसाइट

cbse.gov.in

KVS & NVS Vacancy 2025

KVS और NVS ने 2025 भर्ती के लिए कुल 14,967 पद घोषित किए हैं, जिनमें शिक्षण और गैर-शिक्षण दोनों श्रेणियों के अवसर शामिल हैं। KVS में 9126 रिक्तियां और NVS में 5841 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं। नीचे तालिका में संगठन-वार और पदवार विवरण दिया गया है।

संगठन

रिक्तियां

KVS

9,126

NVS

5,841

कुल

14,967

 

KVS Vacancy 2025 – Post-wise

पद का नाम

रिक्तियां

Principal

134

Vice Principal

58

Assistant Commissioner

8

Post Graduate Teacher (PGT)

1465

Trained Graduate Teacher (TGT)

2794

Librarian

147

Primary Teacher (PRT)

3,365

Non-Teaching Posts

1,155

कुल

9,126

 

NVS Vacancy 2025 – Post-wise

पद का नाम

रिक्तियां

Principal

93

Assistant Commissioner

9

Post Graduate Teacher (PGT)

1,513

PGT (Modern Indian Language)

18

Trained Graduate Teacher (TGT)

2978

TGT (3rd Language)

443

Non-Teaching Posts

787

कुल

5,841

KVS & NVS Eligibility Criteria 2025

KVS और NVS भर्ती 2025 के लिए पात्रता पद के अनुसार निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना जरूरी है। शिक्षण पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, प्रोफेशनल टीचिंग डिग्री और आयु सीमा का पालन आवश्यक है। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता, कौशल आधारित प्रमाणपत्र और कंप्यूटर दक्षता संबंधी शर्ते अलग अलग निर्धारित की गई है।

आयु सीमा

विभिन्न श्रेणियों में आयु सीमा लगभग 27 वर्ष से 50 वर्ष तक निर्धारित है, जहाँ उच्च प्रशासनिक पदों पर अधिकतम आयु 50 वर्ष तक और प्रारंभिक/मध्य स्तर के पदों पर आयु कम रखी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती में 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स, स्नातक, B.Ed, पोस्ट-ग्रेजुएशन, और पद-स्तर के अनुसार आवश्यक प्रोफेशनल ट्रेनिंग शामिल है।

KVS & NVS Application Fee 2025

KVS और NVS Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क पद के स्तर के अनुसार तीन प्रमुख श्रेणियों में निर्धारित किया गया है। उच्च प्रशासनिक पदों—Principal, Vice Principal और Assistant Commissioner—के लिए शुल्क अधिक रखा गया है। उम्मीदवारों को आवेदन सबमिट करते समय ऑनलाइन माध्यम से इस शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।

पद श्रेणी

आवेदन शुल्क

Principal, Vice Principal, Assistant Commissioner

₹2800

PGT, TGT, PRT, Librarian, AE, Finance Officer, AO, ASO, Junior Translator

₹2000

SSA, JSA, Stenographer Grade 1 & 2, Lab Attendant, MTS

₹1700

KVS & NVS Application Process 2025

KVS और NVS Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों के भीतर पंजीकरण, व्यक्तिगत विवरण भरने, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने और शुल्क भुगतान जैसे चरण पूरे करने होंगे। नीचे सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया को चरणवार समझाया गया है।

1

आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाएं और recruitment सेक्शन खोलें।

2

“KVS NVS Recruitment 2025 Apply Online” लिंक को चुनें और नया पंजीकरण (New Registration) शुरू करें।

3

पंजीकरण फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID और अन्य बुनियादी विवरण सही-सही भरें और OTP के माध्यम से सत्यापन पूरा करें।

4

पंजीकरण के बाद प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करें और आवेदन फॉर्म के सभी अनुभाग खोलकर व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और अनुभव से संबंधित जानकारी भरें।

5

फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र निर्धारित फॉर्मेट और साइज़ में अपलोड करें ताकि सिस्टम उन्हें सही तरीके से स्वीकार कर सके।

6

पद के अनुसार उपयुक्त विकल्प चुनें और चयनित जानकारी को एक बार पुनः जाँच लें कि कहीं कोई त्रुटि या अपूर्ण विवरण न हो।

7

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम—डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग—के जरिए जमा करें और भुगतान सफल होने का संदेश सुनिश्चित करें।

8

सबमिट बटन पर क्लिक करके अंतिम आवेदन फ़ॉर्म पूरा करें और आवेदन संख्या नोट कर लें।

9

भरे हुए आवेदन फ़ॉर्म की PDF कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ हेतु प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

 

KVS & NVS Recruitment 2025 Complete Notification PDF: Click Here

FAQs: KVS &:NVS Recruitment 2025 

  1. KVS NVS Recruitment 2025 क्या है?

KVS NVS Recruitment 2025 CBSE द्वारा आयोजित संयुक्त भर्ती प्रक्रिया है, जिसके तहत Kendriya Vidyalaya Sangathan और Navodaya Vidyalaya Samiti में 14,967 शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में PRT, TGT, PGT, Principal, Vice Principal और विभिन्न प्रशासनिक पद शामिल हैं।

  1. KVS NVS Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

KVS NVS Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू होकर 4 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जा रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in और navodaya.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

  1. KVS NVS Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया क्या है?

KVS NVS Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है—Tier 1 परीक्षा, Tier 2 परीक्षा तथा पद की आवश्यकता के अनुसार Skill Test या Interview। सभी चरण CBSE द्वारा आयोजित किए जाते हैं और अंतिम चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है।

  1. KVS NVS Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

KVS NVS Recruitment 2025 के आवेदन शुल्क पद के अनुसार निर्धारित है। Principal, Vice Principal और Assistant Commissioner के लिए ₹2800, PGT–TGT–PRT और अन्य शिक्षण/तकनीकी पदों के लिए ₹2000 तथा क्लर्क, स्टेनोग्राफर, लैब अटेंडेंट और MTS जैसे पदों के लिए ₹1700 शुल्क तय किया गया है।

Trending Articles

UPSSSC Exam Calendar 2025-26 Out

RPSC RAS 2023 Final Result Out

RRB NTPC Undergraduate Notification 2025 Out

RRB NTPC Graduate Notification 2025-26 Out

UPSC Mains Result 2025 Out

RPSC School Lecturer Result 2025 Out

SBI Clerk Prelims Result 2025 Out

REET Mains Notification 2025 Out

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process

UPPSC RO/ARO Mains Exam Date 2025 Out

UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 Out

Rajasthan Police Constable Result 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top