Apni Pathshala

MP SET Notification 2025 Out

MP SET Notification 2025 Out

उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए MP SET 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस वर्ष MP SET में 31 विषयों के अंतर्गत आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। 

Overview of MP SET Notification 2025 Out

MPPSC द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP SET) 2025 उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने हेतु आयोजित एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय परीक्षा है। इस वर्ष MP SET 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 15 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 20 नवम्बर 2025 तक चलेगी। यह परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित होगी और इसमें दो पेपर होंगे – पेपर 1 सामान्य शिक्षण और शोध योग्यता के लिए अनिवार्य है, जबकि पेपर 2 उम्मीदवार द्वारा चयनित विषय पर आधारित होगा। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

परीक्षा संचालन

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC)

परीक्षा नाम

MP SET 2025

स्तर

राज्य स्तरीय

पंजीकरण तिथियाँ

25 अक्टूबर – 20 नवम्बर 2025

परीक्षा तिथि

11 जनवरी 2026

परीक्षा मोड

ऑफ़लाइन

प्रश्नपत्र संख्या 

2 (पेपर 1 और पेपर 2)

आधिकारिक वेबसाइट

https://mppsc.mp.gov.in/

MP SET Notification 2025: 31 Subject List

MP SET 2025 परीक्षा कुल 31 विषयों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने विषयानुसार पेपर 2 का चयन कर सकते हैं। नीचे सभी विषयों की सूची तालिका में दी गई है।

विषय का नाम

रसायन विज्ञान (Chemical Sciences)

गणितीय विज्ञान (Mathematical Sciences)

वाणिज्य (Commerce)

संगीत/नृत्य (Music/Dance)

कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन (Computer Science & Applications)

दर्शनशास्त्र (Philosophy)

पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागरीय एवं ग्रह विज्ञान (Earth, Atmospheric, Ocean & Planetary Sciences)

शारीरिक शिक्षा (Physical Education)

प्रदर्शन कला (नृत्य, नाटक, रंगमंच) (Performing Arts)

भौतिक विज्ञान (Physical Sciences)

अर्थशास्त्र (Economics)

राजनीति शास्त्र (Political Science)

शिक्षा (Education)

मनोविज्ञान (Psychology)

अंग्रेजी (English)

मराठी (Marathi)

भूगोल (Geography)

संगीत (Music)

हिंदी (Hindi)

संस्कृत (Sanskrit)

इतिहास (History)

समाजशास्त्र (Sociology)

गृह विज्ञान (Home Science)

पारंपरिक संस्कृत विषय (ज्योतिष, वेद, व्याकरण, धर्मशास्त्र आदि)

विधि (Law)

उर्दू (Urdu)

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (Library & Information Science)

दृश्य कला (Visual Arts)

जीवन विज्ञान (Life Sciences)

योग (Yoga)

प्रबंधन (Management)

 

Educational Qualification for MP SET 2025

MP SET 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है। इसमें अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे परिणाम आने के बाद निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त कर लें। संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधी शर्तों को जानने के लिए नीचे दी गई तालिका को देखे:

सामान्य / OBC (क्रीम लेयर) / EWS

55%

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से PG डिग्री

SC/ST / OBC (Non-Creamy Layer) / PwD

50%

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से PG डिग्री

अंतिम वर्ष PG छात्र

2 वर्ष के अंदर परिणाम आने के बाद निर्धारित अंक

Ph.D. धारक (PG 19 सितम्बर 1991 से पहले)

पुरानी PG डिग्री पर छूट लागू (5% छूट)

Age Limit for MP SET 2025

MP SET 2025 में उम्मीदवारों के लिए आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। इस परीक्षा में सभी योग्य उम्मीदवारों को समान अवसर दिया जाएगा। 

Application Fee for MP SET 2025

MP SET 2025 के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी और निवास स्थान के अनुसार निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से NET Banking, Debit Card या Credit Card के माध्यम से जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं होगा। नीचे संबंधित तालिका को देखे:

श्रेणी

आवेदन शुल्क

पोर्टल शुल्क

कुल शुल्क

सामान्य / बाहरी उम्मीदवार

₹500

₹40

₹540

SC/ST/OBC (Non-Creamy Layer)/EWS/PwD

₹250

₹40

₹290

त्रुटि सुधार शुल्क

₹50 प्रति सेशन

Complete Application Process for MP SET 2025

MP SET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से होगी। उम्मीदवारों को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर इसके लिए आवेदन करना होगा। नीचे पूरी डाउनलोड प्रक्रिया चरणवार दी गई है, जिसे अपनाकर आप आसानी से अपना आवेदन सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

चरण

प्रक्रिया

चरण 1

MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएँ।

चरण 2

होमपेज पर “Apply Online” सेक्शन में MP SET 2025 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3

नया पंजीकरण करें और नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें।

चरण 4

लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म खोलें। व्यक्तिगत, शैक्षिक एवं संपर्क विवरण सावधानीपूर्वक भरें।

चरण 5

हाल की पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (25 KB–200 KB) अपलोड करें।

चरण 6

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से करें।

चरण 7

सबमिट करने से पहले सभी विवरणों की पुनः जांच करें।

चरण 8

आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

MP SET Exam Pattern 2025

MP SET 2025 परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें दो प्रश्नपत्र होंगे – पेपर 1 (सामान्य शिक्षण एवं शोध योग्यता) और पेपर 2 (विषय आधारित)। दोनों प्रश्नपत्रों में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) होंगे और इनके बीच कोई अंतराल नहीं रहेगा। इसके लिए कुल परीक्षा अवधि 3 घंटे की होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।

पेपर

विषय

प्रश्न संख्या

अंक

अवधि

पेपर 1

सामान्य शिक्षण एवं शोध योग्यता

50

100

 

पेपर 2

चयनित विषय

100

200

कुल

 

150

300

3 घंटे

FAQs: MP SET 2025

प्रश्न 1. MP SET 2025 क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

MP SET 2025 एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है। 

प्रश्न 2. MP SET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या हैं?

MP SET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। उम्मीदवारों को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन के दौरान व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना आवश्यक है। 

प्रश्न 3. MP SET 2025 परीक्षा का पैटर्न क्या है?

MP SET 2025 परीक्षा में दो पेपर होंगे – पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे जो सामान्य शिक्षण एवं शोध योग्यता से संबंधित होंगे, जबकि पेपर 2 में 100 प्रश्न उम्मीदवार के चुने हुए विषय से संबंधित होंगे। दोनों पेपर एक ही सत्र में 3 घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे और इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

प्रश्न 4. MP SET 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

MP SET 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduation) डिग्री होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% अंक और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/PwD) को 50% अंक प्राप्त होना आवश्यक है।

Trending Articles

RPSC RAS Mains Result 2025 Out

RPSC RAS 2023 Final Result Out

RRB ALP CBAT Result 2025 Out

RRB NTPC Graduate CBT 1 Result 2025 Out

RRB NTPC 2025-26 Vacancy Out

RRB JE Recruitment 2025 OUT

RRB Ministerial and Isolated Categories Answer Key 2025 OUT

Delhi Police Constable Recruitment 2025

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025

DSSSB Primary Assistant Teacher Vacancy 2025 OUT

DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025

DDA Recruitment for 1732 Posts 2025 OUT

MP Police ASI and Subedar Recruitment 2025

UKPSC Prelims Result 2025 Out

UPSSSC Junior Assistant Result 2025 Out

SSC GD Physical Result 2025 OUT

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top