Apni Pathshala

राष्ट्रीय वैश्विक क्षमता केंद्र नीति ढांचा (National Global Capability Centres Policy Framework) | Apni Pathshala

National Global Capability Centres Policy Framework

National Global Capability Centres Policy Framework

संदर्भ:

हाल ही में, Confederation of Indian Industry (CII) ने एक राष्ट्रीय Global Capability Centres (GCC) नीति ढांचा पेश किया है, जिसका उद्देश्य भारत को इनोवेशन-आधारित GCCs का वैश्विक मुख्यालय बनाना है।

  • इस पहल का लक्ष्य 2030 तक 20–25 मिलियन नौकरियाँ सृजित करना और अर्थव्यवस्था पर $600 बिलियन का प्रभाव डालना है।

Union Budget 2025–26 और GCC Framework:

  • प्रस्ताव: 2025–26 के केंद्रीय बजट में राष्ट्रीय ढाँचा (National Framework) बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसका उद्देश्य राज्यों, विशेषकर टियर-2 शहरों में कैपेबिलिटी सेंटर्स (Capability Centres) स्थापित करने में मार्गदर्शन देना है।
  • पूरक नीति: यह ढाँचा CII (Confederation of Indian Industry) की आने वाली Model State GCC Policy को पूरा करेगा।
  • महत्त्व:
    • इससे केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय (Centre–State Alignment) स्थापित होगा।
    • लक्ष्य है कि भारत की GCC footprint को 2030 तक दोगुना किया जाए।

GCCs के बारे में

  • परिभाषा: GCCs (Global Capability Centres) वे ऑफ़शोर सेंटर्स हैं जिन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ (MNCs) स्थापित करती हैं। इनका उद्देश्य अपनी मूल कंपनी के लिए टेक्नोलॉजी इनोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D), और सर्विस डिलीवरी जैसी क्षमताएँ प्रदान करना होता है।
  • महत्त्व (Significance):
    • भारत आज वैश्विक GCC हब बन चुका है और दुनिया के लगभग 50% GCCs भारत में स्थित हैं।
    • ये केंद्र भारत की राष्ट्रीय GDP में लगभग 1.8% योगदान करते हैं।
    • FY25 में भारत के GCC इकोसिस्टम का कुल रोजगार प्रभाव लगभग 10.4 मिलियन आंका गया है।

राष्ट्रीय नीति हेतु सुझाया गया ढाँचा:

  1. रणनीतिक प्राथमिकताएँ (Strategic Priorities):
  • 2030 तक लक्ष्य: 5,000 GCCs स्थापित करना।
  • कुल GVA योगदान $470–600 बिलियन तक बढ़ाना।
  • 20–25 मिलियन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना।
  • उभरते क्षेत्र: क्वांटम कंप्यूटिंग, डिजिटल हेल्थकेयर, इंडस्ट्री 4.0 आदि।
  1. सफलता के लिए कारक:
  • टैलेंट डेवेलपमेंट: उद्योग–अकादमिक सहयोग, विशेष पाठ्यक्रम (specialized curriculum)।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर: वर्ल्ड-क्लास plug-and-play इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इकोनॉमिक ज़ोन, डेटा सेंटर्स, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर।
  • लोकेशनल कैपेबिलिटी: टियर-2/3 शहरों में इनोवेशन हब, डेटा सेंटर और R&D ज़ोन स्थापित करना।
  1. परफॉर्मेंस लीवर्स:
  • पॉलिसी इंस्ट्रूमेंट्स: GCC निवेशकों के लिए single window platform, तेज़ अनुमोदन (fast-track approvals), टैक्स इंसेंटिव (tax holidays, export incentives, investment allowances)।
  • निवेश सुविधा (Investment Facilitation): पारंपरिक बाज़ार (US, UK) और नए क्षेत्रों (Japan, Nordics, Australia आदि) में प्राथमिकता। नियामक मार्गदर्शन (regulatory handholding)।
  • शासन ढाँचा (Governance Framework): राष्ट्रीय GCC काउंसिल, समर्पित GCC सेल्स, अंतर-मंत्रालयी कार्य समूह, और इंडस्ट्री एडवाइजरी पैनल।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top