Apni Pathshala

राष्ट्रीय मखाना बोर्ड (National Makhana Board) | UPSC Preparation

National Makhana Board

National Makhana Board

संदर्भ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया, बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ किया। इस दौरान मखाना क्षेत्र के विकास के लिए लगभग ₹475 करोड़ का पैकेज भी स्वीकृत किया गया।

मखाना (Fox Nut / Gorgon Nut / Euryale ferox):

परिचय:

  • मखाना एक जलीय फसल (aquatic crop) है, जो स्थिर तालाबों और आर्द्रभूमियों (wetlands) में उगाई जाती है।
  • इसके खाद्य भाग छोटे, गोल बीज होते हैं, जिनकी बाहरी परत काले से भूरे रंग की होती है। इसी कारण इसे ब्लैक डायमंड भी कहा जाता है।

जलवायु परिस्थितियाँ:

  • आदर्श तापमान: 20–35°C
  • आर्द्रता (Relative Humidity): 50–90%
  • वार्षिक वर्षा: 100–250 सेमी

भौगोलिक विस्तार:

  • भारत में:
  • बिहार में इसका सर्वाधिक उत्पादन होता है (लगभग 90%)।
  • विशेष रूप से मिथिलांचल और सीमांचल क्षेत्र प्रसिद्ध हैं।
  • कम मात्रा में असम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और ओडिशा में भी खेती होती है।
  • अन्य देश: नेपाल, बांग्लादेश, चीन, जापान और कोरिया।

विशेष पहचान: वर्ष 2022 में मिथिला मखाना को GI टैग (Geographical Indication Tag) प्राप्त हुआ।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top