Apni Pathshala

RRB JE Notification 2025 Out

RRB JE Notification 2025 Out

Railway Recruitment Board (RRB) ने Junior Engineer (JE) सहित कई तकनीकी पदों के लिए Notification 28 अक्टूबर 2025 को CEN No. 05/2025 के अंतर्गत जारी कर दी है। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB JE Notification 2025 Out Overview 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने  RRB Junior Engineer (JE) Notification 28 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया है। यह अधिसूचना CEN No. 05/2025 के अंतर्गत जारी हुई है, जिसके माध्यम से कुल 2569 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में Junior Engineer (JE) के साथ Depot Material Superintendent (DMS) और Chemical & Metallurgical Assistant (CMA) शामिल हैं। यह भर्ती रेलवे के विभिन्न जोनों जैसे कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, प्रयागराज, रांची, अहमदाबाद, बिलासपुर आदि के लिए की जा रही है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 30 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) चलेगी, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। पात्र उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। इसमें चयन प्रक्रिया में चार चरण होंगे – CBT 1, CBT 2, दस्तावेज़ सत्यापन, और चिकित्सा परीक्षण। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को ₹35,400/- (लेवल 6, 7th CPC Pay Matrix) के अनुसार वेतन मिलेगा। 

भर्ती संगठन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)

विज्ञापन संख्या

CEN No. 05/2025

पदों के नाम

Junior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS), Chemical & Metallurgical Assistant (CMA)

कुल रिक्तियाँ

2569

आवेदन प्रारंभ तिथि

31 अक्टूबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि

30 नवंबर 2025 (11:59 बजे तक)

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

02 दिसंबर 2025

आवेदन सुधार तिथि

03 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक

Scribe विवरण जमा करने की तिथि

13 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक

वेतनमान

₹35,400/- (Level 6, 7th CPC Pay Matrix)

चयन प्रक्रिया

CBT 1, CBT 2, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण

RRB JE Vacancies Detail 2025

RRB JE Notification 2025 के तहत कुल 2569 पदों की घोषणा की गई है। इन पदों में Junior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS) और Chemical & Metallurgical Assistant (CMA) शामिल हैं। भर्ती पूरे भारत के विभिन्न रेलवे जोनों के लिए की जा रही है। नीचे जोनवार रिक्तियों का विवरण दिया गया है –

RRB जोन का नाम

कुल पद

RRB अहमदाबाद

151

RRB अजमेर

40

RRB बेंगलुरु

80

RRB भोपाल

58

RRB भुवनेश्वर

36

RRB बिलासपुर

127

RRB चंडीगढ़

108

RRB चेन्नई

160

RRB गोरखपुर

98

RRB गुवाहाटी

7

RRB जम्मू–श्रीनगर

88

RRB कोलकाता

628

RRB मालदा

45

RRB मुंबई

434

RRB मुजफ्फरपुर

23

RRB पटना

50

RRB प्रयागराज

162

RRB रांची

109

RRB सिकंदराबाद

103

RRB तिरुवनंतपुरम

62

कुल

2569

RRB JE Eligibility Criteria 2025

RRB JE Notification 2025 के अनुसार उम्मीदवारों को निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा पूरी करनी होगी। आवेदन केवल उन्हीं उम्मीदवारों से स्वीकार किए जाएंगे जो संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में डिप्लोमा या डिग्री रखते हैं। इसमें आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। नीचे विस्तृत पात्रता दी गई है –

शैक्षणिक योग्यता

3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या BE/B.Tech संबंधित शाखा में (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी आदि)

न्यूनतम आयु सीमा

18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा

33 वर्ष

आयु में छूट

एससी/एसटी – 5 वर्ष, ओबीसी – 3 वर्ष, दिव्यांग – 10 वर्ष तक

राष्ट्रीयता

भारतीय नागरिक होना अनिवार्य

नोट: अंतिम वर्ष के विद्यार्थी इसमें आवेदन के पात्र नहीं है।

RRB JE Application Fee 2025

RRB JE Notification 2025 के अनुसार आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। इसके लिए उम्मीदवारों को शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग। सफलतापूर्वक शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन स्वीकार होगा। नीचे श्रेणीवार आवेदन शुल्क का विवरण दिया गया है –

श्रेणी

आवेदन शुल्क (₹)

सामान्य (Gen) / ओबीसी (OBC)

500 /-

एससी (SC) / एसटी (ST) / अल्पसंख्यक / ईडब्ल्यूएस (EWS)

250 /-

महिला / दिव्यांग (PwBD) / पूर्व सैनिक / ट्रांसजेंडर

250 /-

RRB JE Application Process 2025

नीचे तालिका के रूप में पूरी आवेदन प्रक्रिया दी गई है –

चरण

प्रक्रिया

चरण 1

उम्मीदवार सबसे पहले www.rrbapply.gov.in या संबंधित RRB की वेबसाइट पर जाए।

चरण 2

“CEN No. 05/2025” के तहत जारी RRB JE Notification 2025 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3

“New Registration” विकल्प चुनें और अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरें।

चरण 4

लॉगिन करें और व्यक्तिगत, शैक्षणिक एवं संपर्क विवरण सही-सही भरें।

चरण 5

पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि अपलोड करें।

चरण 6

श्रेणी अनुसार निर्धारित शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।

चरण 7

सभी जानकारी जांचकर “Submit” बटन पर क्लिक करें।

चरण 8

आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद Application Form का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

RRB JE Selection Process 2025

RRB JE चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने होंगे। इसमें चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा और प्रत्येक चरण में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।

चरण

विवरण

1. CBT 1 (प्रथम चरण परीक्षा)

100 प्रश्न, 100 अंक, 90 मिनट का समय। विषय – गणित (30), सामान्य बुद्धिमत्ता व तर्क (25), सामान्य ज्ञान (15), सामान्य विज्ञान (30)। 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू।

2. CBT 2 (द्वितीय चरण परीक्षा)

150 प्रश्न, 150 अंक, 120 मिनट का समय। विषय – सामान्य ज्ञान (15), भौतिकी व रसायन (15), कंप्यूटर एवं अनुप्रयोग (10), पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण (10), तकनीकी योग्यता (100)। 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू।

3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन RRB अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

अभ्यर्थियों की फिटनेस और दृष्टि मानक के अनुसार परीक्षण किया जाएगा।

Official Notification PDF: RRB JE Notification 2025 PDF

FAQs: RRB JE Notification 2025  

Q1. RRB JE Notification 2025 कब जारी किया गया?

RRB JE Notification 2025 रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा अक्टूबर 2025 में जारी किया गया है। इस अधिसूचना के माध्यम से जूनियर इंजीनियर, डीएमएस और सीएमए के कुल 2569 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Q2. RRB JE 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या BE/B.Tech डिग्री होनी चाहिए। सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, और आईटी शाखाओं के अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं। अंतिम वर्ष के विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते।

Q3. RRB JE Application Fee 2025 कितना है?

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, महिला, दिव्यांग और पूर्व सैनिकों के लिए ₹250 निर्धारित किया गया है। 

Q4. RRB JE Selection Process 2025 में कितने चरण हैं?

RRB JE 2025 चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी – CBT 1, CBT 2, Document Verification, और Medical Test। दोनों कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

Q5. RRB JE Exam 2025 की परीक्षा कब होगी?

RRB JE Exam 2025 की संभावित तिथि फरवरी से मार्च 2026 के बीच रखी गई है। सटीक परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।

Trending Articles

UPSSSC Exam Calendar 2025-26 Out

SSC CHSL 2025 Slot Selection Link Active

RPSC RAS 2023 Final Result Out

RRB NTPC 2025-26 Vacancy Out

RRB JE Recruitment 2025 OUT

DSSSB Primary Assistant Teacher Vacancy 2025 OUT

RRB NTPC Undergraduate Notification 2025 Out

DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025

MP Police ASI and Subedar Recruitment 2025

SSC GD Physical Result 2025 OUT

MP SET Notification 2025 Out

RRB NTPC Graduate Notification 2025-26 Out

IBPS SO Prelims Score Card 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top