Apni Pathshala

SBI Bank PO Pre Exam Date 2025 Out

SBI Bank PO Pre Exam Date 2025 Out

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 17 जुलाई 2025 को PO भर्ती से जुड़ी प्रारंभिक परीक्षा की आधिकारिक तिथियों की घोषणा कर दी है। इस बार परीक्षा का आयोजन 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को देशभर में विभिन्न ऑनलाइन केंद्रों पर किया जाएगा।

SBI Bank PO Pre Exam Date 2025 Out Overview 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा 17 जुलाई 2025 को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के तहत प्रारंभिक परीक्षा की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। यह परीक्षा तीन चरणों में 2 अगस्त, 4 अगस्त और 5 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का स्पष्ट संकेत मिल गया है। SBI ने पहले ही PO पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना 24 जून 2025 को जारी की थी, जिसके तहत 541 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 को पूरी हो चुकी है। SBI PO प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी जिसमें तीन मुख्य खंड शामिल होंगे — अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता, और तार्किक क्षमता। कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी, जो 100 अंकों के होंगे, और इसमें उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू की जाएगी। मुख्य परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन, साक्षात्कार, और साइकोमैट्रिक टेस्ट जैसे चरण होंगे, जिनका आयोजन अक्टूबर–नवंबर 2025 में संभावित है।

भर्ती संस्था

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI)

पद का नाम

प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer – PO)

विज्ञापन संख्या

CRPD/PO/2025-26/04

कुल रिक्तियाँ

541 पद (500 सामान्य + 41 विशेष आरक्षित)

आवेदन प्रारंभ तिथि

24 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि

14 जुलाई 2025

परीक्षा मोड

ऑनलाइन (CBT – Computer Based Test)

प्रारंभिक परीक्षा तिथियाँ

2 अगस्त, 4 अगस्त, 5 अगस्त 2025

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

जुलाई 2025 के तीसरे या चौथे सप्ताह में संभावित

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्नों की संख्या

100 प्रश्न (अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग)

कुल अंक (Prelims)

100 अंक

समय अवधि (Prelims)

60 मिनट

नेगेटिव मार्किंग

प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती

मुख्य परीक्षा संभावित तिथि

13 सितंबर 2025 (संभावित)

इंटरव्यू/साइकोमैट्रिक चरण

अक्टूबर–नवंबर 2025 (संभावित)

चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा → मुख्य परीक्षा → इंटरव्यू/ग्रुप चर्चा/साइकोमैट्रिक टेस्ट

आधिकारिक वेबसाइट

www.sbi.co.in

SBI Bank PO Pre Exam Date 2025 परीक्षा शेड्यूल और शिफ्ट विवरण

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा घोषित SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तिथियाँ तय हो चुकी हैं। यह परीक्षा 2 अगस्त, 4 अगस्त, और 5 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में किया जाएगा, और प्रत्येक दिन परीक्षा कई शिफ्टों में सम्पन्न होगी। पिछले वर्षों के अनुसार नीचे संभावित शिफ्ट शेड्यूल का विवरण दिया गया है:

परीक्षा तिथि

शिफ्ट 1 (सुबह)

शिफ्ट 2 (दोपहर)

शिफ्ट 3 (दोपहर बाद)

शिफ्ट 4 (शाम)

2 अगस्त 2025

9:00 – 10:00

11:30 – 12:30

2:00 – 3:00

4:30 – 5:30

4 अगस्त 2025

9:00 – 10:00

11:30 – 12:30

2:00 – 3:00

4:30 – 5:30

5 अगस्त 2025

9:00 – 10:00

11:30 – 12:30

2:00 – 3:00

4:30 – 5:30

नोट: परीक्षा से कम से कम 60 मिनट पूर्व केंद्र पर रिपोर्टिंग अनिवार्य है ताकि बायोमेट्रिक, दस्तावेज़ सत्यापन एवं अन्य प्रक्रियाएं समय पर पूरी हो सकें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथि से पहले अपनी शिफ्ट और परीक्षा केंद्र की जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें, यात्रा की योजना पहले से बनाएं और समय का सही उपयोग करें।

FAQs: SBI Bank PO Pre Exam Date 2025

प्रश्न 1: SBI Bank PO Pre Exam Date 2025 की तिथि क्या है?

SBI बैंक PO प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 2 अगस्त, 4 अगस्त, और 5 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में चार शिफ्टों में आयोजित होगी। उम्मीदवारों को अपनी शिफ्ट और केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

प्रश्न 2: SBI Bank PO Pre Exam Date 2025 का पैटर्न क्या है?

SBI PO प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी जिसमें तीन मुख्य खंड शामिल होंगे — अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता, और तार्किक क्षमता। इसमें 100 प्रश्नों की परीक्षा होगी, जिसकी कुल समय-सीमा 60 मिनट है।

प्रश्न 3: SBI Bank PO Pre Exam Date 2025 में कितनी शिफ्ट होंगी?

SBI बैंक PO प्रारंभिक परीक्षा 2025 को चार शिफ्टों में तीन अलग-अलग दिनों में संचालित किया जाएगा। प्रत्येक शिफ्ट का समय एक घंटे का होगा और सभी शिफ्टों में प्रश्नों का स्तर समान रखा जाएगा।

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top