Seven Years of Ayushman Bharat
संदर्भ:
आयुष्मान भारत योजना ने अपने सात साल पूरे कर लिए हैं। सितंबर 2018 में रांची से शुरू की गई यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाया है और अब तक 55 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक पहुंच बनाई है।
आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat):
- भारत सरकार की यह प्रमुख (Flagship) पहल सर्वजन स्वास्थ्य कवरेज (Universal Health Coverage) प्राप्त करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
- इसमें दो मुख्य घटक शामिल हैं:
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) – एकीकृत डिजिटल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) – कमजोर तबकों को अस्पताल में भर्ती होने पर सालाना ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य कवर।
प्रमुख घटक (Key Components):
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY):
- प्रति परिवार ₹5 लाख सालाना स्वास्थ्य बीमा (Secondary और Tertiary Care) प्रदान करती है।
- लाभार्थियों को कैशलेस और पेपरलेस इलाज की सुविधा, सूचीबद्ध (Empaneled) सरकारी और निजी अस्पतालों में।
- उद्देश्य:
- परिवारों को भारी स्वास्थ्य खर्च (Catastrophic Expenditure) से बचाना।
- स्वास्थ्य खर्च के कारण गरीबी में धकेले जाने की समस्या को कम करना।
- स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (Health and Wellness Centres – HWCs):
- प्राथमिक (Primary), द्वितीयक (Secondary) और तृतीयक (Tertiary) स्तर पर समग्र स्वास्थ्य सेवाएँ (Continuum of Care) प्रदान करना।
- सेवाएँ:
- रोग-निवारण (Prevention)
- स्वास्थ्य संवर्धन (Promotion)
- सामान्य देखभाल व बाह्य रोगी सेवाएँ (Ambulatory Care)
पिछले सात वर्षों की प्रमुख उपलब्धियाँ (Ayushman Bharat):
- बड़े पैमाने पर प्रभाव:
- योजना की शुरुआत से अब तक 55 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक पहुँचा गया।
- 10.3 करोड़ से अधिक अस्पताल में भर्ती की अनुमति दी गई, जिससे लगभग ₹1.48 लाख करोड़ की कैशलेस सुविधा उपलब्ध हुई।
- देशभर में 1.8 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Health & Wellness Centres) सक्रिय हैं, जो निवारक (preventive) और प्रोत्साहनात्मक (promotive) स्वास्थ्य सेवाएँ दे रहे हैं।
- सरकारी स्वास्थ्य व्यय 29% से बढ़कर 48% हुआ, जबकि जेब से खर्च (Out-of-Pocket Cost) 63% से घटकर 39% पर आ गया।
- लाभार्थियों का विस्तार:
- 2021: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) शुरू हुआ, जिससे प्रत्येक नागरिक को Ayushman Bharat Health Account (ABHA ID) दिया जाने लगा।
- 2022: योजना का दायरा बढ़ाकर 12 करोड़ परिवारों तक किया गया।
- 2024: आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और उनके परिवारों को योजना में शामिल किया गया।
- अक्टूबर 2024: 70 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से सार्वभौमिक कवरेज मिला।
- लगभग 1 करोड़ गिग और प्लेटफ़ॉर्म वर्कर्स (जैसे कैब ड्राइवर, डिलीवरी पार्टनर आदि) को योजना से जोड़ा जा रहा है।