Apni Pathshala

ऋण पर सेविला फोरम का शुभारंभ (Sevilla Forum on Debt launched) | UPSC

Sevilla Forum on Debt launched

Sevilla Forum on Debt launched

संदर्भ:

सेविला फोरम ऑन डेब्ट की शुरुआत 16वें संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD16) के दौरान जिनेवा में की गई। यह स्पेन की अगुवाई वाली पहल है, जिसे UNCTAD और संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक मामलों विभाग (DESA) का समर्थन प्राप्त है।

  • इस फोरम का उद्देश्य वैश्विक सार्वभौमिक ऋण संकट से निपटना है, जो 2024 में $102 ट्रिलियन के सार्वजनिक ऋण के स्तर तक पहुँच गया था।

फोरम के मुख्य पहलू (Key Aspects of the Forum)

  1. उद्देश्य: उधारकर्ताओं, ऋणदाताओं, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों और नागरिक समाज के बीच संवाद का एक मंच तैयार करना ताकि ऋण संबंधी मुद्दों पर अधिक न्यायसंगत, पारदर्शी और टिकाऊ दृष्टिकोण विकसित किए जा सकें।
  2. प्रसंग: यह फोरम चौथे अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण सम्मेलन (FfD4) और सेविला प्लेटफ़ॉर्म फॉर एक्शन का परिणाम है।
  3. लक्ष्य (Objectives):
    • वैश्विक ऋण ढाँचे में सुधार करना।
    • जिम्मेदार उधार और ऋण देने को बढ़ावा देना।
    • सुनिश्चित करना कि ऋण अदायगी (debt repayment) सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्रगति में बाधा न बने।
  4. पृष्ठभूमि (Background): फोरम की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब विकासशील देश ऋण संकट से जूझ रहे हैं और उन्हें स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाओं की तुलना में ऋण चुकाने पर अधिक खर्च करना पड़ रहा है।
  5. समर्थन (Support): संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस पहल का समर्थन किया है और कहा है कि यह वित्तीय न्याय (financial justice) सुनिश्चित करने तथा विकासशील देशों को वैश्विक ऋण सुधार में अधिक आवाज देने की दिशा में एक अहम कदम है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top