Apni Pathshala

SSC GD Physical Result 2025 OUT

SSC GD Physical Result 2025 OUT

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज, 13 अक्टूबर 2025 को SSC GD Result 2025 को ssc.gov.in पर जारी कर दिया है। इस परिणाम में उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल है, जो PET/PST परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है और अब अंतिम चरण DME और DV चरण में शामिल होने के पात्र हैं।

Overview of SSC GD Physical Result 2025 OUT

SSC GD Result 2025 का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज, 13 अक्टूबर 2025 को SSC GD Constable Result 2025 जारी कर दिया है। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर PDF प्रारूप में उपलब्ध है, जिसमें उन उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं जिन्होंने Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) सफलतापूर्वक पास कर लिया है। SSC द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए कुल 3,94,121 उम्मीदवारों को PET/PST के लिए चुना था, जिनमें से 1.34 लाख उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित रहे, जबकि 2.59 लाख उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया। आज जारी रिजल्ट के अनुसार, इनमें से 1.2 लाख उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए योग्य घोषित कर दिया गया और अब वे सभी पात्र उम्मीदवार Detailed Medical Examination (DME) एवं Document Verification (DV) के अगले चरण में शामिल हो सकेंगे। SSC द्वारा हर वर्ष यह भर्ती प्रक्रिया Constable (GD) पदों के लिए CAPFs, SSF, Assam Rifles और Narcotics Control Bureau (NCB) में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं कि वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें और आगामी चरणों के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।

परीक्षा का नाम

SSC GD Constable 2025

आयोजन संस्था

Staff Selection Commission (SSC)

कुल पदों की संख्या

53,690

CBT परिणाम तिथि

17 जुलाई 2025

PET/PST परीक्षा तिथि

20 अगस्त से 15 सितंबर 2025

PET/PST परिणाम तिथि

13 अक्टूबर 2025

PET/PST में शामिल उम्मीदवारों की संख्या

3,94,121

योग्य उम्मीदवारों की संख्या

1.2 लाख

आधिकारिक वेबसाइट

www.ssc.gov.in

SSC GD Physical Result 2025 PDF Download Link

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD Result 2025 PDF को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस PDF में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं, जिन्होंने Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) में सफलता प्राप्त की है। इसमें कुल 1.2 लाख उम्मीदवारों को Detailed Medical Examination (DME) और Document Verification (DV) के लिए योग्य घोषित किया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से परिणाम PDF डाउनलोड कर सकते हैं और Ctrl+F का उपयोग करके अपना रोल नंबर खोज सकते हैं।

SSC GD Result 2025 PDF – List I

SSC GD Result 2025 PDF – List II

SSC GD Result 2025 PDF – List III

SSC GD Result 2025 PDF – List IV 

SSC GD Result 2025 PDF – List V

SSC GD Physical Result 2025: Steps to Download

उम्मीदवार SSC GD Result 2025 को नीचे दिए गए सरल चरणों अपनाकर आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

चरण

विवरण (Description)

1

सबसे पहले उम्मीदवार www.ssc.gov.in पर जाएं। यह कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट है।

2

वेबसाइट के होमपेज पर “Result” या “SSC GD Result 2025” सेक्शन पर क्लिक करें।

3

अब “SSC GD Constable PET/PST Result 2025” लिंक पर क्लिक करें। 

4

लिंक खुलने पर SSC GD Result 2025 की PDF फाइल डाउनलोड करें। इस फाइल में उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जिन्होंने PET/PST परीक्षा उत्तीर्ण की है।

5

PDF डाउनलोड करने के बाद Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर टाइप करें। अगर रोल नंबर सूची में है तो आप DME/DV के लिए चयनित हैं।

SSC GD Physical Cut Off Marks 2025 

SSC GD Result 2025 के साथ आयोग ने कट-ऑफ अंक (Cut Off Marks) भी जारी कर दिए हैं। ये अंक विभिन्न श्रेणियों जैसे General, OBC, SC, ST, EWS, और Ex-Servicemen के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। कट-ऑफ न्यूनतम अंक हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवारों को Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) के बाद DME/DV चरण के लिए चुना गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से SSC GD Cut Off 2025 PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपने श्रेणी अनुसार न्यूनतम योग्यता अंक देख सकते हैं। जिन उम्मीदवार ने इस कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे अब अगले चरण में शामिल होने के पात्र हैं।

SSC GD Cut Off 2025 – Click Here

FAQs: SSC GD Physical Result 2025

प्रश्न 1. SSC GD Physical Result 2025 कब जारी किया गया है?

SSC GD Physical Result 2025 को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 13 अक्टूबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया है। इस परिणाम में PET/PST परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।

प्रश्न 2. SSC GD Physical Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार SSC GD Physical Result 2025 को ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाकर “SSC GD PET/PST Result 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा, जहाँ पीडीएफ फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

प्रश्न 3. SSC GD Physical Result 2025 में कितने उम्मीदवार सफल हुए हैं?

SSC GD Physical Result 2025 के अनुसार कुल 1.2 लाख उम्मीदवारों को Detailed Medical Examination (DME) और Document Verification (DV) के लिए योग्य घोषित किया गया है।

प्रश्न 4. SSC GD Physical Result 2025 के बाद अगला चरण क्या है?

SSC GD Result 2025 में सफल उम्मीदवार अब Detailed Medical Examination (DME) और Document Verification (DV) प्रक्रिया में भाग लेंगे। इन चरणों की तिथियाँ जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएँगी।

Trending Articles

RPSC RAS Mains Result 2025 Out

RRB ALP CBAT Result 2025 Out

RRB NTPC Graduate CBT 1 Result 2025 Out

RRB NTPC 2025-26 Vacancy Out

RRB JE Recruitment 2025 OUT

RRB Ministerial and Isolated Categories Answer Key 2025 OUT

Delhi Police Constable Recruitment 2025

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025

DSSSB Primary Assistant Teacher Vacancy 2025 OUT

DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025

DDA Recruitment for 1732 Posts 2025 OUT

MP Police ASI and Subedar Recruitment 2025

UKPSC Prelims Result 2025 Out

UPSSSC Junior Assistant Result 2025 Out

RRB NTPC Graduate CBT 2 Admit Card 2025 Out

UPSC CDS 2 Result 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top