Apni Pathshala

SSC JHT JT & CHT Answer Key 2025 Out

SSC JHT JT & CHT Answer Key 2025 Out

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर (JT) और सीनियर हिन्दी प्राध्यापक (CHT) परीक्षा 2025 की answer key और उम्मीदवारों की response sheet आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। यह परीक्षा 12 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। 

SSC JHT JT & CHT Answer Key 2025 Out Overview 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 12 अगस्त 2025 को आयोजित जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर (JT) और सीनियर हिन्दी प्राध्यापक (CHT) परीक्षा की provisional answer key और उम्मीदवारों की response sheet आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करके आयोग की उत्तर कुंजी से अपने दिए गए उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इसके लिए आपत्ति दर्ज करने की सुविधा 4 सितंबर 2025 शाम 6 बजे से शुरू होकर 7 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी और इस बार आयोग ने प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क को ₹100 से घटाकर ₹50 कर दिया है। 

भर्ती संस्था

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

परीक्षा नाम

JHT, JT और CHT परीक्षा 2025

परीक्षा तिथि

12 अगस्त 2025

आंसर की जारी तिथि

4 सितंबर 2025

आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि

7 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और स्किल टेस्ट

आधिकारिक वेबसाइट

ssc.gov.in

Download SSC JHT, JT & CHT Provisional Answer Key 2025

उम्मीदवार SSC की आधिकारिक साइट पर लॉगिन करने के बाद ही JHT, JT और CHT परीक्षा 2025 की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर पाएंगे। आपकी सुविधा के लिए SSC JHT, JT & CHT Answer Key 2025 डाउनलोड करने संबंधी लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है। 

SSC Provisional Answer Key 2025 for JHT, JT & CHT

Download Steps for SSC JHT, JT & CHT Answer Key 2025

SSC की आधिकारिक वेबसाइट खोलें ➡ Answer Key सेक्शन पर जाएं ➡ JHT Answer Key 2025 लिंक चुनें ➡ लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड डालें ➡ कैप्चा भरकर सुरक्षित लॉगिन करें ➡ रिस्पॉन्स शीट और आंसर की देखें ➡ PDF फाइल डाउनलोड करें।

SSC JHT, JT & CHT Provisional Answer Key 2025 पर आपत्ति दर्ज करने के चरण

चरण

विस्तृत विवरण

लॉगिन प्रक्रिया

उम्मीदवार को सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी और Answer Key सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड (जन्मतिथि) और कैप्चा कोड डालकर सुरक्षित लॉगिन करना होगा।

Answer Key देखना

सफल लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार की पूरी रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी जिसमें दिए गए प्रत्येक प्रश्न के साथ उम्मीदवार का चयनित उत्तर और आयोग द्वारा निर्धारित सही उत्तर अलग-अलग रंगों के माध्यम से दिखाया जाएगा।

प्रश्न चुनना

यदि किसी प्रश्न या उत्तर में त्रुटि है तो परीक्षार्थी को “Click Here to Challenge Question” विकल्प चुनकर उस विशेष प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करनी होगी।

आपत्ति विवरण भरना

उम्मीदवार को ड्रॉप-डाउन मेन्यू से शिकायत का प्रकार चुनना होगा और फिर टेक्स्ट बॉक्स में विस्तार से अपनी शिकायत या आपत्ति लिखनी होगी, साथ ही यदि कोई प्रमाण दस्तावेज है तो उसकी स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

शुल्क भुगतान करना

सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद उम्मीदवार को “Proceed for Payment” पर क्लिक करना होगा और निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति प्रश्न के हिसाब से ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

अंतिम सबमिशन

शुल्क सफलतापूर्वक जमा करने के बाद उम्मीदवार को “Submit” बटन पर क्लिक करके अपनी आपत्ति को अंतिम रूप से जमा करना होगा।

FAQs: SSC JHT, JT और CHT Answer Key 2025

Q1. SSC JHT, JT और CHT Answer Key 2025 कब जारी हुई?

आयोग ने 12 अगस्त 2025 को आयोजित परीक्षा की टेंटेटिव आंसर की 4 सितंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।

Q2. SSC JHT, JT और CHT Answer Key 2025 पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि क्या है?

उम्मीदवार 4 सितंबर से 7 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक) ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।

Q3. SSC JHT, JT और CHT Answer Key 2025 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क कितना है?

प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क ₹50/- निर्धारित किया गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

Trending Articles

Patna High Court Stenographer Recruitment 2025

BSSC CGL Recruitment 2025 OUT

BPSC AEDO Recruitment 2025

RPSC 1st Grade Agriculture Teacher Recruitment 2025

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025

IB Jr Intelligence Officer (JIO) Recruitment 2025

UP Police SI Recruitment 2025 Notification Out

RRB NTPC UG Admit Card 2025 Out

RRB Section Controller Recruitment 2025

UP GIC Lecturer Notification 2025 Out

UP PET 2025 Admit Card Out

RPSC 1st Grade (School Lecturer) Result 2025 OUT

WBSSC Group C & D Recruitment 2025

SSC Stenographer Answer Key 2025 Out

SSC JHT Final Score Card 2025 OUT

SSC CGL Exam Date 2025 OUT

UKPSC Police SI Final Result 2025 OUT

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top