Apni Pathshala

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) बोर्ड द्वारा 7 नवंबर 2025 को UP Home Guard 2025 भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया संबंधी नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही UP Home Guard Recruitment 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा, जिसके तहत कुल 45,000 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है।

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process Overview 

Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) ने राज्यभर में 45,000 पदों पर UP Home Guard Recruitment 2025 के लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। इस बार आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों के लिए One Time Registration (OTR) अनिवार्य किया गया है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। UP Police Home Guard Vacancy 2025 के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (High School) पास होना आवश्यक है। भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (PST/PET), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी, जिसके लिए नोटिफिकेशन में तिथि की घोषणा की जाएगी। इस भर्ती में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह लगभग ₹25,000 – ₹30,000/- का वेतन दिया जाएगा, जिसमें HRA, DA, और अन्य भत्ते शामिल होंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

विभाग का नाम

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)

भर्ती का नाम

यूपी पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025

कुल पदों की संख्या

45,000

आवेदन मोड

ऑनलाइन

नोटिफिकेशन तिथि

नवम्बर 2025

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा, PST, PET, दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल टेस्ट

अनुमानित वेतन

₹25,000 – ₹30,000/-

आधिकारिक वेबसाइट

uppbpb.gov.in

UP Home Guard Bharti 2025 OTR (One Time Registration)

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने UP Home Guard Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) को अनिवार्य कर दिया है। इसका उद्देश्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बनाना है। जिन उम्मीदवारों ने पहले से किसी भर्ती के तहत OTR रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, उन्हें दुबारा आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।।OTR एकल विंडो प्रक्रिया है, जिसके द्वारा उम्मीदवार को भविष्य की किसी भी भर्ती (जैसे – कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर या होमगार्ड) के लिए बार-बार जानकारी नहीं भरनी होती है। वे उम्मीदवार जो UP पुलिस या होमगार्ड में करियर बनाने की इच्छा रखते है, वे जल्द से जल्द OTR प्रक्रिया पूरी करें, ताकि आवेदन शुरू होते ही तुरंत आवेदन किया जा सके। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in या apply.uppprb.in पर जाकर “One Time Registration (OTR)” लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी, दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें तथा प्राप्त OTR नंबर को इसे सुरक्षित रखें। नीचे OTR आवेदन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी गई है।

OTR के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आधार कार्ड / पैन कार्ड

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

हस्ताक्षर (Signature)

पहचान प्रमाण (Driving License / Passport / DigiLocker ID)

UP Home Guard Recruitment 2025 Eligibility Criteria

UP Police Home Guard Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों को कुछ मूलभूत योग्यता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है। इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (High School) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही शारीरिक रूप से फिट होना और निर्धारित ऊँचाई, छाती तथा दौड़ की पात्रता पूरी करना भी आवश्यक है। 

राष्ट्रीयता

भारतीय नागरिक

शैक्षणिक योग्यता

10वीं पास या समकक्ष

आयु सीमा

18 से 30 वर्ष

आयु में छूट

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार 

शारीरिक फिटनेस

PST और PET पास करना अनिवार्य

UP Home Guard Recruitment 2025: PST & PET Details

UP Police Home Guard PST (Physical Standard Test) और PET (Physical Efficiency Test) उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता और फिटनेस का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किए जाते हैं। PST में ऊँचाई, वजन और छाती की माप की जाँच की जाती है, जबकि PET में उम्मीदवारों की सहनशक्ति और गति का परीक्षण दौड़ के माध्यम से किया जाता है। सभी उम्मीदवारों को निर्धारित मानकों के अनुसार शारीरिक रूप से योग्य होना अनिवार्य है। नीचे PST & PET संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई है।

PST (Physical Standard Test)

श्रेणी

ऊँचाई (से.मी.)

छाती (से.मी.)

वजन (महिला)

पुरुष (Gen/OBC/SC)

168

79–84

पुरुष (ST)

160

77–82

महिला (Gen/OBC/SC)

152

40 किग्रा

महिला (ST)

147

40 किग्रा

PET (Physical Efficiency Test)

श्रेणी

दूरी

समय सीमा

पुरुष उम्मीदवार

4.8 किलोमीटर

28 मिनट

महिला उम्मीदवार

2.4 किलोमीटर

16 मिनट

UP Home Guard Recruitment 2025 Selection Process

UP Police Home Guard Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया को कई चरणों में पूरा किया जाएगा। चयन की शुरुआत लिखित परीक्षा से होगी, इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दस्तावेज़ सत्यापन, और अंत में मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। 

चरण

प्रक्रिया

1

लिखित परीक्षा (Objective Type)

2

PST – Physical Standard Test

3

PET – Physical Efficiency Test

4

दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

5

मेडिकल परीक्षा (Medical Test)

6

अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)

UP Home Guard Recruitment 2025 Exam Pattern

UP Police Home Guard Exam 2025 का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। इसमें परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी। उम्मीदवारों को आगे बढ़ने के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा।

विषय

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

General Hindi, General Knowledge, Numerical and Mental Ability, Reasoning Ability

150

300

FAQs: UP Home Guard Bharti 2025 OTR 

Q1. UP Home Guard Bharti 2025 OTR क्या है और क्यों जरूरी है?

UP Home Guard Bharti 2025 OTR (One Time Registration) एक ऐसी डिजिटल सुविधा है जिसमें उम्मीदवार अपनी पूरी प्रोफाइल एक बार बनाते हैं। यह प्रोफाइल आगे आने वाली सभी पुलिस भर्तियों जैसे होमगार्ड, कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के लिए मान्य रहती है। 

Q2. UP Home Guard OTR Registration 2025 के लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है?

UP Home Guard OTR Registration 2025 के लिए उम्मीदवारों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है। ये दस्तावेज़ पहचान और शैक्षणिक सत्यापन के लिए जरूरी हैं।

Q3. UP Home Guard OTR Registration 2025 कैसे करें?

उम्मीदवार uppbpb.gov.in या apply.uppprb.in वेबसाइट पर जाकर One Time Registration (OTR) लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दस्तावेज़ अपलोड करें। सबमिट करने के बाद एक यूनिक OTR नंबर जनरेट होगा, जिसे भविष्य की सभी भर्तियों में उपयोग किया जा सकेगा।

Q4. क्या पहले से OTR किया उम्मीदवार दोबारा UP Home Guard Bharti 2025 OTR कर सकता है?

नहीं, अगर किसी उम्मीदवार ने पहले ही UP Police OTR Registration कर लिया है, तो दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है। वही पुराना OTR नंबर भविष्य की सभी भर्तियों जैसे UP Home Guard Bharti 2025 के लिए भी मान्य रहेगा।

Trending Articles

UPSSSC Exam Calendar 2025-26 Out

RPSC RAS 2023 Final Result Out

RRB NTPC 2025-26 Vacancy Out

RRB JE Recruitment 2025 OUT

RRB NTPC Undergraduate Notification 2025 Out

RRB NTPC Graduate Notification 2025-26 Out

UPSC CSE Reserve List 2024 Out

RPSC School Lecturer Result 2025 Out

Punjab National Bank LBO Recruitment 2025

SBI Clerk Prelims Result 2025 Out

REET Mains Notification 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top