Apni Pathshala

UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 Out

UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 Out 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 13 नवम्बर 2025 को प्रवर्तन कांस्टेबल (Enforcement Constable) भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में कुल 6,060 अभ्यर्थियों को अगले चरण शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा के लिए चयनित किया है। 

UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 Out Overview 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल (Enforcement Constable) मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम 13 नवम्बर 2025 को जारी कर दिया है। आयोग ने विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2023 के अंतर्गत परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश के अधीन 477 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के आधार पर कुल 6,060 अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी शारीरिक मानक, शारीरिक प्रवीणता और दक्षता परीक्षा (PST/PET) के लिए चयनित किया गया है। आयोग ने बताया कि कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (भाग-2) में न्यूनतम 17 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही योग्य मानते हुए लिखित परीक्षा के भाग-1 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट तैयार की गई है। दिव्यांगजन श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने वाले 4 अभ्यर्थियों को भी मेरिट क्रम में शामिल किया गया है, हालांकि इस श्रेणी के लिए कोई पद निर्धारित नहीं थे। चयन प्रक्रिया का अगला चरण फरवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक मानक और दक्षता जांच होगी। आयोग ने सभी चयनित उम्मीदवारों के नाम और श्रेणीवार कट-ऑफ अंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट के परिणाम अनुभाग से अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

संस्था का नाम

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)

परीक्षा का नाम

प्रवर्तन कांस्टेबल (Enforcement Constable) मुख्य परीक्षा 2023

विज्ञापन संख्या

04-परीक्षा/2023

कुल पदों की संख्या

477

परिणाम जारी तिथि

13 नवम्बर 2025

चयनित अभ्यर्थियों की संख्या

6,060

अगला चरण

शारीरिक मानक, प्रवीणता और दक्षता परीक्षा (PST/PET)

PST/PET परीक्षा 

फरवरी 2026

आधिकारिक वेबसाइट

upsssc.gov.in

UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 Download Link 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने रोल नंबर या नाम के माध्यम से परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है, जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखना आवश्यक है। 

Result PDF 

UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 PDF

Score Card 

UPSSSC Enforcement Constable Score Card 2025

How to Download UPSSSC Enforcement Constable Result 2025?

नीचे चरणबद्ध तरीके से परिणाम डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है। उम्मीदवार इन स्टेप्स का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट से अपने परिणाम और कट-ऑफ अंक देख सकते हैं।

1

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in खोलें।

2

होमपेज पर उपलब्ध “Results” / “परिणाम” टैब पर क्लिक करें।

3

सूची में से विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2023 के अंतर्गत Enforcement Constable Main Exam 2023 लिंक चुनें।

4

चयनित अभ्यर्थियों की PDF सूची खुल जाएगी। उम्मीदवार अपनी श्रेणी और कट-ऑफ अंक की जानकारी भी देख सकते हैं।

5

परिणाम PDF को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित प्रिंट या डिजिटल कॉपी रखें।

UPSSSC Enforcement Constable Cut Off 2025

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा 2023 के लिए चयनित उम्मीदवारों के श्रेणीवार न्यूनतम कट‑ऑफ अंक घोषित कर दिए हैं। ये अंक अगले चरण शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा (PST/PET) में शामिल होने के लिए आवश्यक हैं। उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार कट‑ऑफ अंक संबंधी तालिका नीचे देख सकते हैं।

श्रेणी

कट‑ऑफ अंक

अनारक्षित (General)

34.00

अनुसूचित जाति (SC)

34.00

अनुसूचित जनजाति (ST)

34.00

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)

34.00

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

34.00

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 

30.00

भूतपूर्व सैनिक

22.00

महिला

13.75

FAQs: UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 

  1. UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 कब जारी हुआ?

UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 13 नवम्बर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। इस परिणाम में लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची और कट‑ऑफ अंक दोनों जारी किए गए है।

  1. UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार upsssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर “Results” सेक्शन में विज्ञापन संख्या‑04‑परीक्षा/2023 का लिंक चुनकर अपना रोल नंबर या नाम दर्ज कर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. UPSSSC Enforcement Constable 2025 के लिए कट‑ऑफ अंक क्या हैं?

कट‑ऑफ अंक श्रेणीवार तय किए गए हैं। अनारक्षित के लिए, SC, ST के लिए 34.00 अंक निर्धारित हैं। 

  1. UPSSSC Enforcement Constable Result 2025 के बाद क्या कदम हैं?

चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक मानक / प्रवीणता / दक्षता परीक्षा (PST/PET) में शामिल होना होगा। यह परीक्षा फरवरी 2026 में संभावित रूप से आयोजित की जाएगी और अंतिम चयन इसी आधार पर किया जाएगा।

Trending Articles

UPSSSC Exam Calendar 2025-26 Out

RPSC RAS 2023 Final Result Out

RRB NTPC 2025-26 Vacancy Out

RRB JE Recruitment 2025 OUT

RRB NTPC Undergraduate Notification 2025 Out

RRB NTPC Graduate Notification 2025-26 Out

UPSC CSE Reserve List 2024 Out

UPSC Mains Result 2025 Out

RPSC School Lecturer Result 2025 Out

Punjab National Bank LBO Recruitment 2025

SBI Clerk Prelims Result 2025 Out

REET Mains Notification 2025 Out

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process

UPPSC RO/ARO Mains Exam Date 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top