Apni Pathshala

विश्व आर्थिक मंच की Chief Economists Outlook रिपोर्ट (World Economic Forum Chief Economists Outlook report) | Apni Pathshala

World Economic Forum Chief Economists Outlook report

World Economic Forum Chief Economists Outlook report

संदर्भ:

हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum – WEF) द्वारा ‘Chief Economists Outlook’ रिपोर्ट जारी की गई है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस रिपोर्ट में भू-राजनीतिक और तकनीकी बदलावों के बीच उभरते नए वैश्विक आर्थिक ढांचे का विश्लेषण किया गया है। 

WEF की ‘Chief Economists Outlook’ रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष:

  • वैश्विक मंदी की आशंका: रिपोर्ट के अनुसार, 53% मुख्य अर्थशास्त्रियों का मानना है कि 2026 में वैश्विक आर्थिक स्थिति और कमजोर होगी। हालांकि, सितंबर 2025 (72%) की तुलना में इस धारणा में सुधार हुआ है।
  • विकास दर का अनुमान: 2026 के लिए वैश्विक विकास दर 3.1% के आसपास रहने का अनुमान है।
  • सार्वजनिक ऋण का बढ़ता बोझ: दुनिया भर में कर्ज (Debt) का स्तर ऐतिहासिक रूप से बढ़ गया है। कर्ज-जीडीपी अनुपात (Debt-to-GDP ratio) 95% के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जिससे सरकारों के पास शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर खर्च करने की क्षमता कम हो गई है।
  • भू-आर्थिक टकराव: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव, प्रौद्योगिकी प्रतिबंध और क्षेत्रीय व्यापार समझौतों (Regional Trade Agreements) की ओर झुकाव ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित किया है। 
  • क्षेत्रीय परिदृश्य: 
    • भारत (South Asia): रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया और विशेष रूप से भारत का विकास परिदृश्य सबसे मजबूत है। IMF के अनुसार भारत की 2026 की विकास दर 6.4% अनुमानित है। भारत जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ($4.3 ट्रिलियन) बना है।
    • अमेरिका (US): AI में भारी निवेश के कारण अमेरिका में विकास की संभावनाएं सकारात्मक हैं, हालांकि वहां परिसंपत्ति बुलबुले (Asset Bubbles) का जोखिम भी बना हुआ है।
    • चीन (China): चीन वर्तमान में अपस्फीति (Deflation) और ऋण संकट जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है।
    • यूरोप (Europe): कमजोर विकास और भू-आर्थिक चुनौतियों के कारण यूरोप का प्रदर्शन सुस्त रहने की आशंका है। 

Chief Economists Outlook रिपोर्ट के बारे मे:

  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) की ‘Chief Economists Outlook’ रिपोर्ट वैश्विक अर्थव्यवस्था की दिशा और दशा का विश्लेषण करने वाला एक प्रमुख रणनीतिक दस्तावेज है। 
  • यह रिपोर्ट एक त्रैमासिक (Quarterly) सर्वेक्षण है। यह ‘अनुमानों और दृष्टिकोण’ पर आधारित रिपोर्ट है। 
  • इसमें दुनिया के शीर्ष बहुराष्ट्रीय निगमों (MNCs), निवेश बैंकों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (जैसे IMF, विश्व बैंक) के मुख्य अर्थशास्त्रियों के विचारों को संकलित किया जाता है।
  • इस रिपोर्ट की शुरुआत विश्व आर्थिक मंच के ‘Centre for the New Economy and Society’ द्वारा की गई थी। यह ‘Chief Economists Survey’ पर आधारित होती है।
  • यह रिपोर्ट केवल GDP तक सीमित नहीं रहती, बल्कि इसमें निम्नलिखित पहलुओं को शामिल किया जाता है:
    • क्षेत्रीय विश्लेषण: अमेरिका, चीन, यूरोप, भारत और अन्य उभरते बाजारों का तुलनात्मक अध्ययन।
    • नीतिगत बदलाव: केंद्रीय बैंकों की ब्याज दर नीतियों का वैश्विक प्रभाव।
    • भू-राजनीति और अर्थशास्त्र: यह ‘Geoeconomics’ पर विशेष जोर देती है कि कैसे युद्ध या राजनीतिक तनाव व्यापार को प्रभावित करते हैं।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top