Zapad Exercise
संदर्भ:
भारतीय सशस्त्र बलों का 65 सदस्यीय दल मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को रूस के निज़नी स्थित मुलिनो ट्रेनिंग ग्राउंड के लिए रवाना हुआ। यह दल बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ZAPAD 2025’ में भाग लेगा, जो 10 से 16 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
ZAPAD अभ्यास (Zapad Exercise):
परिचय:
-
- Zapad अभ्यास श्रृंखला की शुरुआत सोवियत युग में हुई थी।
- इसे 2009 से रूस द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
उद्देश्य (Objective):
- सैन्य सहयोग (Military Cooperation) को बढ़ाना और इंटरऑपरेबिलिटी (Interoperability) में सुधार करना।
- प्रतिभागी देशों को सामान्य युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों (Conventional Warfare & Counter-Terrorism) में अपनी रणनीतियाँ और तकनीकें साझा करने का मंच प्रदान करना।
- खुले और मैदान वाले क्षेत्रों में संयुक्त कंपनी–स्तरीय (Company-Level) संचालन पर ध्यान केंद्रित करना।
- उभरती तकनीकों (Emerging Technologies) को शामिल करना और बहुराष्ट्रीय युद्ध पर्यावरण में संयुक्त संचालन क्षमता (Joint Operational Capabilities) को बढ़ाना।