Apni Pathshala

हिंद-प्रशांत महासागर पहल

Download Today Current Affairs PDF

संदर्भ:

हिंद-प्रशांत महासागर पहल: प्रधानमंत्री ने हाल ही में इंडोपैसिफिक ओशन इनिशिएटिव (IPOI) में न्यूजीलैंड की भागीदारी का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए दोनों देशों के साझा हितों को रेखांकित किया।

हिंद-प्रशांत महासागर पहल / indo-Pacific Oceans Initiative:

परिचय:

  • IPOI की शुरुआत भारत ने नवंबर 2019 में थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित ASEAN-नेतृत्व वाले पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (East Asia Summit – EAS) में की थी।
  • यह पहल प्रधानमंत्री द्वारा 2015 में घोषित “SAGAR” (Security and Growth for All in the Region) पहल पर आधारित है।

उद्देश्य:

  • इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना ताकि यह क्षेत्र मुक्त (Free) और खुले (Open) रूप में बना रहे।
  • नियम-आधारित क्षेत्रीय व्यवस्था (Rules-Based Regional Order) को प्रोत्साहित करना, जिससे समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा (Safety), स्थिरता और विकास को मजबूत किया जा सके।

मुख्य विशेषताएँ:

  1. यह एक गैर-संधि-आधारितस्वैच्छिक व्यवस्था है।
  2. इसका उद्देश्य साझा हितों से जुड़े विषयों पर सामान्य समझ और कार्यों के माध्यम से समन्वय और एकीकरण प्राप्त करना है।
  3. यह किसी नए संस्थागत ढांचे की परिकल्पना नहीं करता है, बल्कि ASEAN सदस्य देशों और उनके आठ संवाद साझेदारों (Dialogue Partners) वाले EAS तंत्र पर आधारित है।
  4. IPOI में शामिल सात स्तंभों में एक या दो देश नेतृत्व कर सकते हैं और अन्य देश स्वेच्छा से शामिल हो सकते हैं।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top