Apni Pathshala

असम का डेमो मॉडल (Demo model of Assam) | UPSC Preparation

Demo model of Assam

Demo model of Assam

संदर्भ:

पूर्वी असम के शिवसागर जिले के डेमो क्षेत्र में विकसित ‘डेमो मॉडल’ को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने देश में सर्पदंश (Snakebite Envenoming) की रोकथाम और प्रबंधन के सफल मॉडलों में शामिल किया है। इसे वैज्ञानिक रूप से अध्ययन कर राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की संभावना पर कार्य किया जाएगा। 

डेमो मॉडल क्या है?

  • डेमो मॉडल असम के शिवसागर जिले में विकसित एक समुदाय आधारित जन-स्वास्थ्य पहल है, जिसका लक्ष्य सर्पदंश से मृत्यु को शून्य करना है। 
  • इस मॉडल की सबसे बड़ी ताकत है मजबूत सामुदायिक भागीदारी। स्थानीय स्वयंसेवक, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक और ग्राम नेता प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता की भूमिका निभाते हैं। सर्पदंश की सूचना मिलते ही पीड़ित को ‘स्वर्णिम समय’ (Golden Hour) के भीतर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने पर विशेष बल दिया जाता है।
  • डेमो मॉडल के अंतर्गत निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, जिनमें विषैले और अविषैले सांपों की पहचान, सही प्राथमिक उपचार, तथा झाड़-फूँक जैसे अंधविश्वासों से बचाव पर जोर दिया जाता है।
  • यह मॉडल स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों, विशेषकर डेमो मॉडल अस्पताल, के साथ घनिष्ठ समन्वय पर आधारित है। समुदाय से अस्पताल तक एक सुगठित रेफरल प्रणाली विकसित की गई है, जिससे उपचार में देरी न हो। परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में सर्पदंश से मृत्यु दर शून्य के करीब लाई जा सकी है।
  • डेमो जैसे ग्रामीण और सर्पदंश-प्रभावित क्षेत्र में इस मॉडल ने यह सिद्ध किया कि कम संसाधनों में भी प्रभावी स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

भारत में सर्पदंश:

  • भारत में सर्पदंश को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग की श्रेणी में रखा गया है। 
  • विभिन्न अध्ययनों के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष लगभग 50,000 से 60,000 लोगों की मृत्यु सर्पदंश से होती है। 
  • भारत में लगभग 90% सर्पदंश ‘बिग फोर’ (common krait, Indian cobra, Russell’s viper, saw-scaled viper) साँपों के काटने से होते हैं।
  • ग्रामीण, कृषि-आधारित और आदिवासी क्षेत्रों में यह समस्या अधिक गंभीर है, जहाँ स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच, जागरूकता और त्वरित उपचार की कमी रहती है।

प्रोजेक्ट सार्पा:

  • आईसीएमआर ने लगभग ₹13.5 करोड़ की लागत वाली चार वर्षीय अनुसंधान परियोजना को स्वीकृति दी है, जिसके अंतर्गत असम, महाराष्ट्र, केरल और हिमाचल प्रदेश के सफल मॉडलों का भी अध्ययन किया जाएगा। 
  • डेमो मॉडल को भी इसी पहल के तहत स्वीकृत किया गया है, जिसका उद्देश्य सर्पदंश से होने वाली मृत्यु को न्यूनतम करना है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य साक्ष्य-आधारित राष्ट्रीय ढांचा विकसित करना है, जिससे पूरे देश में सर्पदंश प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सके।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top