Apni Pathshala

PFRDA द्वारा रणनीतिक परिसंपत्ति आवंटन और जोखिम प्रबंधन समिति का गठन (PFRDA constitutes Strategic Asset Allocation and Risk Management Committee) | UPSC

PFRDA constitutes Strategic Asset Allocation and Risk Management Committee

PFRDA constitutes Strategic Asset Allocation and Risk Management Committee

संदर्भ:

हाल ही में पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के निवेश ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए ‘रणनीतिक परिसंपत्ति आवंटन और जोखिम शासन’ (Strategic Asset Allocation and Risk Governance – SAARG) नामक एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। 

SAARG समिति के बारे में: 

SAARG समिति, पेंशन फंड नियामक (PFRDA) द्वारा सरकारी और निजी क्षेत्रों में NPS निवेश नियमों को आधुनिक बनाने हेतु गठित एक उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ पैनल है। जो बाजार जोखिमों के प्रबंधन और निवेश में बेहतर रिटर्न के लिए रणनीतिक परिसंपत्ति आवंटन (SAA) की समीक्षा करेगा।

SAARG समिति का मुख्य उद्देश्य: 

  • दीर्घकालिक धन सृजन: सेवानिवृत्ति के समय ग्राहकों के लिए अधिक कॉर्पस सुनिश्चित करना।
  • विविधीकरण (Diversification): निवेश के जोखिम को कम करने के लिए नए एसेट क्लासेज की खोज करना।
  • जोखिम प्रबंधन: बाजार, क्रेडिट और लिक्विडिटी जोखिमों के प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाना।
  • ग्राहक विकल्प: सब्सक्राइबर्स के लिए निवेश के अधिक लचीले विकल्प प्रदान करना। 

SAARG समिति की संरचना:

SAARG एक 9-सदस्यीय समिति है, जिसमें पूंजी बाजार, परिसंपत्ति प्रबंधन और कानून क्षेत्र के दिग्गज शामिल हैं। 

    • अध्यक्ष: नारायण रामचंद्रन (मॉर्गन स्टेनली इंडिया के पूर्व देश प्रमुख और वर्तमान में टीमलीज सर्विसेज के अध्यक्ष)।
  • प्रमुख सदस्य:
    • अनंत नारायण (सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य)।
    • देविना मेहरा (संस्थापक, फर्स्ट ग्लोबल)।
    • प्रशांत जैन (सीआईओ, 3P इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स)।
    • राजीव ठक्कर (सीआईओ, पीपीएफएएस एसेट मैनेजमेंट)।
    • रामदेव अग्रवाल (सह-संस्थापक, मोतीलाल ओसवाल)।
    • नीलेश शाह, कल्पेन पारेख और एस. नरेन जैसे अन्य अनुभवी विशेषज्ञ।
  • अशोक कुमार सोनी (कार्यकारी निदेशक, PFRDA)। 

SAARG समिति के विचारार्थ विषय:

SAARG को अगले 9 महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। समिति निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी: 

  • वैश्विक बेंचमार्किंग: दुनिया की अग्रणी पेंशन प्रणालियों के साथ भारतीय NPS की तुलना करना।
  • नए एसेट क्लासेज: वैकल्पिक निवेश (Alternative Investments) और अन्य उभरते क्षेत्रों को शामिल करने की संभावनाओं की समीक्षा।
  • एसेट-लायबिलिटी मैनेजमेंट (ALM): फंड स्थिरता और लिक्विडिटी के लिए बेहतर प्रबंधन प्रथाओं की सिफारिश करना।
  • सतत निवेश (Sustainability): निवेश निर्णयों में जलवायु जोखिम और पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन (ESG) कारकों के एकीकरण पर विचार।
  • पदानुक्रम और शासन: निवेश ढांचे में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मध्यस्थ संरचना की समीक्षा।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top