Apni Pathshala

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने AVGC के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र को मंजूरी दी

Download Today Current Affairs PDF

AVGC को वैश्विक हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मुंबई में एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCoE) की स्थापना को मंजूरी दी है।

  • AVGC (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स) क्षेत्र भविष्य में मीडिया और मनोरंजन उद्योग का अहम हिस्सा बनने जा रहा है।
  • फ़िल्में जैसे बाहुबली और आरआरआर ने भारत में ऐतिहासिक और फैंटेसी थीम को प्रस्तुत करने के लिए एक नई दृष्टि दी है, जिससे PS1 और कल्कि जैसी फिल्मों को प्रेरणा मिली।
  • FICCI-EY 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत अब दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा एनीमे फैन बेस रखता है और आने वाले वर्षों में एनीमे के प्रति वैश्विक रुचि में 60% योगदान देने की संभावना है।

NCoE की पृष्ठभूमि:

  • NCoE को भारत में कंपनियों अधिनियम, 2013 के तहत धारा 8 कंपनी के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिसमें भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (FICCI) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) उद्योग निकायों के रूप में भारत सरकार के साथ साझेदारी करेंगे।
  • NCoE की स्थापना की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 2022-23 के बजट में की गई थी, जिसमें देश में AVGC टास्क फोर्स बनाने का प्रस्ताव रखा गया था।
  • NCoE AVGC का उद्देश्य भारत में भारतीय और वैश्विक मनोरंजन उद्योग के लिए विश्व स्तरीय प्रतिभा का निर्माण करना है।
  • इसे अस्थायी रूप से भारतीय इमर्सिव क्रिएटर्स संस्थान (IIIC) नाम दिया गया है, और यह केंद्र AVGC क्षेत्र में क्रांति लाने और इमर्सिव टेक्नोलॉजी में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।
  • यह केंद्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की तर्ज पर बनाया जाएगा।

NCoE (IIIC) का उद्देश्य:

  • भारत का एनीमेशन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी मांग फ़िल्मों, विजुअल इफेक्ट्स (VFX), गेमिंग एनीमेशन और मोबाइल सामग्री में लगातार बढ़ रही है।
  • यह वृद्धि कुशल और उत्साही एनीमेटरों के लिए नए अवसर प्रस्तुत करती है। 25% की वृद्धि दर और 2023 तक ₹46 बिलियन के मूल्यांकन के साथ, भारत में एनीमेशन उद्योग फल-फूल रहा है और यह युवा प्रतिभाओं के लिए एक उज्ज्वल भविष्य प्रदान करता है।
  • तकनीक में तेजी से हो रहे विकास, देशभर में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच, और विश्व के सबसे सस्ते डेटा दरों के साथ, AVGC-XR का वैश्विक उपयोग अत्यधिक तेजी से बढ़ने की संभावना है।
  • इस स्थिति में, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCoE) नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।
  • NCoE (IIIC) के कुछ प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार हैं:
  • भारतीय आईपी (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) का निर्माण
  • नई पीढ़ी की तकनीकों में सांस्कृतिक धरोहर का लाभ उठाना
  • उद्योग में बहुगुणक प्रभाव पैदा करना
  • राज्य और शिक्षा जगत के साथ साझेदारी में एक उद्योग-नेतृत्वित पहल
  • शिक्षा, स्किलिंग, उद्योग विकास और नवाचार पर समग्र ध्यान
  • IIIC एक केंद्र और इसके कई केंद्र उप-शाखाओं के रूप में विकास करेगा
  • स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए समर्पित नवाचार और अनुसंधान कोष की स्थापना

NCoE के बारे में मुख्य बातें:

RRR, बाहुबली, द लॉयन किंग और अवतार जैसी फ़िल्मों ने एनीमेशन और इमर्सिव टेक्नोलॉजी की अपार संभावनाओं को प्रदर्शित किया है। भारत का एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) क्षेत्र तीव्र वृद्धि के लिए तैयार है, जिसमें रोजगार और नवाचार के ढेरों अवसर हैं।

  • इमर्सिव तकनीकें वास्तविक जीवन जैसी, इंटरएक्टिव अनुभव बनाती हैं, जिसमें वर्चुअल रियलिटी (VR), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), मिक्स्ड रियलिटी (MR) और 3D मॉडलिंग एवं एनीमेशन शामिल हैं।
  • NCoE इमर्सिव तकनीकों में माहिर होने का आपका प्रवेश द्वार है। यह केंद्र अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आधुनिक तकनीक के साथ एकीकृत करेगा, जिससे देश की डिजिटल रचनात्मक अर्थव्यवस्था का भविष्य तैयार होगा।
  • अनुमानित 5,00,000 नौकरियां पैदा करने की दिशा में, NCoE को IITs और IIMs जैसे प्रमुख संस्थानों के आधार पर मॉडल किया गया है। यह केंद्र विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, अत्याधुनिक तकनीक और विशेष कौशल प्रदान करेगा।
  • छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और वे उद्योग-चालित पाठ्यक्रमों के माध्यम से नौकरी के लिए तैयार होंगे।
  • NCoE, केंद्र और राज्य सरकारों, शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग के बीच साझेदारी के माध्यम से नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देगा।

निष्कर्ष: AVGC के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCoE) की केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल तेजी से बढ़ते AVGC क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों को जन्म देगी, साथ ही भारतीय प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाएगी।

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top